Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • पुलिस ने साप्ताहिक बाजार मानिकपुर पाताल धारा आश्रम में चलाया साइबर सुरक्षा जागरूकता (सेफ क्लिक अभियान)

पुलिस ने साप्ताहिक बाजार मानिकपुर पाताल धारा आश्रम में चलाया साइबर सुरक्षा जागरूकता (सेफ क्लिक अभियान)

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार देश में बढते सायबर क्राईम के मामलो को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के आदेश के पालन मे सेफ क्लिक अभियान परिप्रेक्ष्‍य में दिनांक 02 फरवरी 2025 को डिण्‍डौरी पुलिस द्वारा अधिक से अधिक लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से थाना एवं चौकियों में अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज सहित अन्‍य सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता कायक्रम आयोजित कर लोगों को सायबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया है। इस दौरान मुख्‍य रूप से डिजिटल अरेस्ट की भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी जाकर समझाईस दी गई कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नही हैं, साथ बताया गया कि सोशल मीडिया हेण्‍डल्‍स पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लि‍क न करें,अपने पासवर्ड एवं गोपनीय जानकारी कभी भी किसी से साझा न करें, किसी दोस्‍त द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें पहले उसकी जॉच कर लें, अनजान नंबरो से आए वीडियों कॉल रिसीव न करें, किसी भी प्लेटफार्म पर कम समय में अधिक लाभ के प्रलोभन में न पडें, कोई भी APK फाईल को डाउनलोड न करें, पुलिस या जांच एजेंसियो के नाम पर बॉइस कॉल/वीडियो कॉल करने वाले जालसाज पर विश्वास न करें इसके अलवा भी अन्‍य विभिन्न सायबर संबंधी अपराधों के बारे में विस्‍तृत से जानकारी दी गई । इस दौरान अभियान से संबंधित विशेष पोस्‍टर, पेंपलेट भी वितरित किये गये । कार्यक्रम के दौरान शहपुरा थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम, मुरारीलाल धुर्वे, मुकेश बैरागी,भरत कुशवाहा, तुलसी यादव, अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। साइबर सुरक्षा जागरूकता (सेफ क्लिक अभियान) के तारतम्य में डिंडोरी जिले के सभी थाना चौकियों में संवाद और रैली का आयोजन लोगों को साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक करने के लिए किया गया ।थाना शहपुरा में ग्राम मानिकपुर बाजार पाताल धारा आश्रम में सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया है ।


Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!