डेम घाट से भव्य शोभायात्रा निकाल,नागपुर, उज्जैन,इंदौर के कलाकार, भव्य झाकियां करेंगी नगर विहार
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में नर्मदा प्रकटोत्सव को लेकर मां नर्मदा के भक्तों द्वारा तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है यहां नर्मदा प्रकटोत्सव को लेकर अनेकों स्थानों पर धार्मिक आयोजन आयोजित किए जा रहे हैं तो वहीं जिला मुख्यालय डिंडोरी डेमघाट मां नर्मदा स्वर्ण मंदिर से दोपहर लगभग 1:00 बजे भव्य विशाल शोभायात्रा निकाल कर पूरे शहर में विहार किया जाएगा आयोजित शोभायात्रा में नागपुर उज्जैन इंदौर से पधारे कलाकारों के द्वारा भव्य झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा । मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा में सम्मिलित होने की नगर वासियों से अपील की गई है बतला दें कि डिंडोरी जिले में नर्मदा प्रकट उत्सव को लेकर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी को पूर्ण करने में लगा हुआ है