अव्यवस्थाएं हावी,आखिर क्यों सीएमएचओ,सिविल सर्जन से नही सम्हल रहा जिला अस्पताल,कलेक्टर नेहा मारव्या ने किया औचक निरीक्षण
डिंडौरी हर पहर खबर गाँव शहर । सोमवार कि सुबह 9:15 बजे डिंडोरी कलेक्टर नेहा मारव्या ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर डिंडौरी व्दारा जिला चिकित्सालय,आयुष्मान कक्ष,आईसीयू वार्ड,बच्चा वार्ड,चाइल्ड नर्सरी वार्ड,सेन्ट्रल लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल में जिम्मेदारों के नाम पर कलेक्टर नेहा मारव्या को डॉ. गौतम, डॉ. रोहित, हास्पिटल मैनेजर उपस्थित मिले। शेष अनुपस्थित डॉक्टरों को निर्धारित समय सीमा में डॉक्टर ड्रेस कोड, नर्स ड्रेस कोड, सफाई कर्मी ड्रेस कोड एवं हास्पिटल से संबंधित निर्धारित ड्रेस कोड पहनकर हास्पिटल पहुंचने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी को जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई, मरीजों को दवा, इलाज करने के आवश्यक निर्देश दिए गए । ताकि किसी भी प्रकार की मरीज एवं उनके परिजनों को असुविधा न हो सके। कलेक्टर मारव्या ने जिम्मेदारों को अंतिम चेतावनी देते हुए आगामी निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही एवं अपनी ड्यूटी टाइम से अनुपस्थित पाए जाने वाले डॉक्टरों एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों पर वेतन रोकने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी यह कोई पहला मामला नहीं है जब कलेक्टर डिंडोरी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अमले को फटकार लगाई गई हो इससे पहले भी डिंडोरी जिले की कमान संभालने वाले अन्य कलेक्टरों के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान लापरवाह जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए थे लेकिन जिला अस्पताल के जिम्मेदार है कि अपनी मनमर्जी जिला अस्पताल का संचालन कर रहे हैं जिसके चलते मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है