Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • शक्ति पुत्र जी महराज ने दिलाया व पच्चीस हजार लोगों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प,

शक्ति पुत्र जी महराज ने दिलाया व पच्चीस हजार लोगों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प,

अधिकतर आदिवासी भाई बहिनों ने छोड़ा नशा, शक्ति पुत्र महाराज को बनाया आध्यात्मिक गुरु , गुरूदिक्षा के क्रम में उपस्थित रहे हजारों गुरूभाई बहिन

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिले में जबलपुर बायपास मैदान में भगवती मानव कल्याण संगठन और पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के तत्वावधान में आयोजित विशाल शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखो गुरूभाई बहिन शामिल हुए। आज सुबह गुरूदिक्षा का क्रम 8 बजे संपन्न हुआ जिसमें आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले के अधिकतर आदिवासी भाई बहिनों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया है। बता दें कि शक्ति पुत्र जी महराज सामुहिक रूप से शक्तिपात के माध्यम से गुरूदिक्षा देते हैं जिसमें 25000 लोगों ने नशामुक्त मांसाहार मुक्त और चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प लिया है। आपको बता दें कि गुरूदेव श्री शक्ति पुत्र जी महराज गुरूदिक्षा का कोई शुल्क नहीं लेते। वे आपकी बुराईयों को दिक्षा के रूप में लेते है जिसमें आपके अवगुण को छोड़कर माता आदि शक्ति जगत जननी के चरणों से जोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। आपको बता दें कि गुरूदिक्षा के क्रम के बाद सभी गुरूभाई बहिन को भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़ने का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, महत्वपूर्ण यह है कि आदिवासी जिले में लगातार नशामुक्ति अभियान को तेजी से चलाया आना और लोगों के मन वचन और कर्म में परिवर्तन आना एक योगी, ऋषि एक चेतनावान गुरु ही कर सकता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!