भाजपा ने भारत रत्न एवं पंच तीर्थ बनाकर बाबा साहब को दिए सम्मान – संपत्तिया उइके
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय डिंडोरी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके एवं भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे मौजूद रहे सभी मंचासीन अतिथियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेली क्षेत्र पर तिलक वंदन कर संगोष्ठी की शुरुआत की संगोष्ठी के पूर्व पहलगांव में हुए आतंकी हमले पर निंदा करते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने बताया कि आज हमारे लिए गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार शोषित वंचित पिछड़ों के लिए लगातार कार्य कर रही है चाहे केंद्र की सरकार हो या फिर राज्य की सरकार निरंतर हर क्षेत्र में कार्य कर रही है एवं लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधार करने के लिए लगातार प्रयास भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है मुख्य अतिथि सम्पतिया उइके ने कहा कि भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर न केवल एक दूरदर्शी नेता थे, बल्कि सामािजक न्याय और हासिये पर पड़े समुदायों के उत्थान के लिए अथक संघर्ष करने वाले व्यक्ति भी थे। राष्ट्र के लिए अपने अद्वितीय योगदान के बावजूद, डॉ. अंबेडकर को अपने जीवनकाल में और यहां तक की मरणोपरांत भी कांग्रेस पार्टी द्वारा सुनियोजित तरीके से अपमान और उपेक्षा का सामना
करना पड़ा। उनके आदर्श और ͧसिद्धान्त अक्सर कांग्रेस के दृष्टिकोण से टकराते थे, जिससे वे दलितों और अन्य वंचित समुदायों द्वारा सामना की जाने वाली गहरी जड़ों वाली असमानताओं को हल करने में सतही और दिखावटी मानते थे।
कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को हराने के उद्देश्य से 1937 के बॉम्बे
प्रेसीडेंसी चुनाव में उनके खिलाफ एक प्रसिद्ध क्रिकेटर बालू पालवंकर को उतारा। बालू पालवंकर चुनाव हार गए, लेकिन इस प्रयास ने कांग्रेस की डॉ. अंबेडकर के प्रति विरोध की भावना को स्पष्ट रूप से उजागर कर दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी को न सिर्फ भारत रत्न दिया बल्कि उनके शिक्षा एवं कार्य स्थल सहित पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर सम्मानित करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा
डॉ. अम्बेडकर ने राष्ट्र नवनिर्माण के प्रति अपने कर्तव्य की भावना से विधि मंत्रालय स्वीकार कर लिया था वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में श्रम और सीपीडब्ल्यूडी
पोर्टफोलियो मैं उनके विशाल प्रशासनिक अनुभव को लेकर नेहरू ने उन्हें योजना विभाग देने की वादा किया था लेकिन नेहरू ने योजना विभाग के नवनिर्माण में देरी की और इसका अंतिम रूप से गठन हुआ तो डॉक्टर अंबेडकर को इससे बाहर रखा, इस प्रकार का दोहरा चाल और चरित्र कांग्रेस उसे जमाने से करती आ रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जन्मभूमि, शिक्षा भूमि, दीक्षाभूमि,महापरिनिर्वाण, चैत्य भूमि बनाकर अंबेडकर जी को सम्मान देने का काम किया है।
उक्त संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री जयसिंह मरावी व आभार अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेश धूमकेती ने व्यक्त किया। उक्त संगोष्ठी में अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते वरिष्ठ समाजसेवी सुखराम चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर, प्रीतम मरावी, इंद्रावती धुर्वे, सुशीला मार्को, बद्री प्रसाद साहू, जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, जिला मंत्री सपना जैन, अनुराग गुप्ता, मनका बनवासी, कीर्ति गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष स्कंध चौकसे, जिला कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, आईटी प्रभारी राहुल पांडे, मंडल अध्यक्ष आशीष वैश्य,राजेश्वर साहू, लक्ष्मी प्रसाद दरकेश, वर्षा कुशराम, कृष्ण कुमार मिश्रा, हेम सिंह राजपूत, अनिल कुमार साहू, हीरेन्द्र मरावी,सुशील यादव, शिवराम राजपूत, अंकित गुप्ता, मंडल महामंत्री भागीरथ उरैती, तरुण ठाकुर, वर्षा मरावी, रुक्मणी मरावी, दिलीप धार्या, प्रवीण बर्मन, राजेंद्र परमार, यशवंत तोमर, ईश्वर दुबे, सुमित ठाकुर, देवा नायक, सरजू प्रसाद ठाकुर, कान्हा शर्मा, शिवनारायण यादव, लखन बंजारा, रोहित मरकाम, शीतल सर्जे, जीवन बंजारा, विजेंद्र दीक्षित, धनेश धनंजय, गजेंद्र करचाम, संदीप तेकाम, रामकुमार बनवासी, धर्मेंद्र जैतवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।