तीन दिन से संजय बर्मन कर रहे मानवता की मिसाल पेश3 दिन से वाटजोह रहे वार्डवासी, जलापूर्ति बाधित, वैकल्पिक व्यवस्था रखने से नगर परिषद को क्यों है परहेज, क्या परेशान होते रहेंगे नगरीयजन
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिला मुख्यालय शांति नगर में फिल्टर प्लांट पर स्थित ट्रांसफार्मर में शुक्रवार दिवस को खराबी आने के चलते नगरीय क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित हो गई जिसकी नगरीय प्रशासन डिंडोरी के द्वारा सूचना हेतु क्षेत्र में वाहन के माध्यम से मुनादी कराई गई तो वही जल संकट से जूझ रहे नगर वासियों को परिषद ने वार्डों में पानी टैंकर पहुंचाकर शनिवार को थोड़ी राहत प्रदाय कराई परिषद के वार्ड पार्षद अध्यक्ष ने मिलकर इस कार्य को किया जिसकी प्रशंसा भी क्षेत्रीय जनों के द्वारा की गई लेकिन आज रविवार तीसरे दिन भी नगर के अनेकों स्थानों में जलापूर्ति बाधित होने से क्षेत्र में जल संकट गहरा गया जिसको लेकर क्षेत्र में नगर परिषद डिंडोरी की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे लोग मुख्यालय के वार्डो से अपने बर्तनों को लेकर नर्मदा जी सहित नगरी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर लगे हेडपंप से पानी भरते नजर आए शुक्रवार से खराब पड़े ट्रांसफार्मर का नगर परिषद डिंडोरी के द्वारा सुधार कार्य करने में इतना विलंब क्यों लगवाया गया आखिर क्यों वैकल्पिक व्यवस्था नगरीय प्रशासन के जिम्मेदारों ने नहीं रखी जिसका परिणाम मुख्यालय के अनेक क्षेत्रों में रविवार की शाम 7:30 बजे तक जलापूर्ति बहाल ना हो सकी एक ओर जहां नगर परिषद डिंडोरी के जिम्मेदारों की कार्य प्रणाली के चलते नगरीय क्षेत्र के अनेक वार्ड जल संकट से जूझते रहे हैं उन सभी वार्डों के अनेक स्थानों पर रविवार आज यानी क्यों टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध नहीं कराया गया दिनभर क्षेत्रीय लोग अपने कार्यभार छोड़ पानी के इंतजार में बैठे रहे लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी इस दौरान तीन दिनों से सुख्खार वार्ड नंबर 2 मैं निवास करने वाले संजय बर्मन पेसे से सिलाई का कार्य करते हैं जिनके द्वारा घर में लगी समर बोर को चालू कर वार्ड वासियों को उपयोग हेतु पानी उपलब्ध कराया गया जो की प्रशंसनीय कार्य है