शिविर स्थल में हुआ महा आरती का भव्य आयोजन
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक श्री शक्तिपुत्र महाराज के आशीर्वाद निर्देशन में आज जबलपुर बायपास मैदान डिंडोरी महाआरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ।। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए और 8 – 9 फरवरी को होने वाली शक्ति चेतना जन जागरण शिविर में घर-घर आमंत्रण पत्र पहुंचाने का संकल्प लिया, कार्यक्रम के समापन में भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय सचिव बृजपाल सिंह चौहान ने कहा कि आप लोग अपने रिश्तेदार इष्ट मित्रों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करें और अधिक से अधिक संख्या में उनका नशा मुक्त होने के लिए प्रेरित करें। केंद्रीय प्रवक्ता रमेश मिश्रा के द्वारा बताया गया कि आप लोग कार्य कर रहे हैं किंतु और अच्छे से सजग होने की आवश्यकता है जिससे यहां पर लाखों की संख्या में उपस्थित होने वाले मां भक्तों को हम अच्छे से अच्छी व्यवस्था दे सकें साथ ही मां नर्मदा जयंती के अवसर में यहां पर लाखों की संख्या में मां भक्ति आएंगे उन्हें भी हमारे होने वाले शिविर में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करेंगे।
5 फरवरी को केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी के उपस्थिति में होगी पदयात्रा
महाआरती क्रम के समापन में बताया गया कि 5 फरवरी को डिंडोरी जिले की नागरिकों को शक्ति चेतना जन जागरण शिविर में आमंत्रित हेतु जनमानस का आवाहन करने एक पदयात्रा का आयोजन होना है उसमें भी डिंडोरी जिले की सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों को समर्थन और पहुंचाने हेतु अपील की जावेगी इस यात्रा में लगभग 1000 से अधिक लोग शामिल होंगे।।
7 फरवरी को होगा शक्तिपुत्र महाराज का आगमन
केंद्रीय प्रवक्ता ने बताया कि 7 फरवरी को पंचज्योति शक्ति तीर्थ आश्रम से चलकर शहडोल अनूपपुर होते हुए चंदन घाट, सागर सागर टोला चलकर डिंडोरी काफिला पहुंचेगी जहां पर कलश फूलमालाओं के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य यात्रा का स्वागत की जाने की जानी है और 8- 9 फरवरी को श्री शक्तिपुत्र महाराज का जबलपुर बायपास मैदान डिंडोरी में प्रवचन का कार्यक्रम होना है उसमें अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित होने की अपील की गई है।
9 फरवरी को होगा सुबह 8:00 बजे दीक्षा का कार्यक्रम
जानकारी में बताया गया कि श्री शक्तिपुत्र महाराज के द्वारा 9 फरवरी को सुबह 8:00 बजे निशुल्क रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले मां भक्तों को गुरु दीक्षा प्रदान की जावेगी जो नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीने की संकल्प लेंगे उनको महाराज जी के द्वारा निशुल्क रूप से गुरु दीक्षा प्रदान की जावेगी अतः संगठन सभी मां भक्तों को दीक्षा के क्रम में उपस्थित होने का आवाहन करता है।।