नगरीय प्रशासन का संपूर्ण अमला दे रहा सेवा, घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने की अपील,समस्या निवारण खुला कंट्रोल रूम
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिला मुख्यालय में नर्मदा प्रकट उत्सव को लेकर डिंडोरी नगरीय प्रशासन का अमला निरंतर चार दिवस से लगा हुआ है यहां पहली बार देखने को मिल रहा है कि माँ नर्मदा घाट पहुंचने बाले श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए नगर परिषद डिंडोरी ने डेमघाट के समीप कंट्रोल रूम बनाया है तो वही नगर परिषद डिंडोरी की अध्यक्ष सुनीता सीएमओ अमित तिवारी के निर्देशन पर श्रद्धालुओं के लिए तीन स्थानों पर सार्वजनिक पिआऊ खोले गए है, आकस्मिक परिस्थितियों के लिए नगर परिषद द्वारा दमकल वाहन को अलर्ट मोड पर रखा गया है, घाटों में मां नर्मदा के दर्शन स्नान करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा घाटों पर गंदगी ना फैलाई जा सके इसके लिए जगह-जगह पर डस्टबिन की व्यवस्था भी की गई हैं, साथ ही नगरीय प्रशासन के सफाई कर्मियों को घाटों की स्वच्छता के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात रखा गया है, बतला दें नगरीय प्रशासन का संपूर्ण अमला निर्धारित स्थानों पर लगा हुआ है जिसके चलते क्षेत्र की व्यवस्थाएं मां नर्मदा प्रकटोत्सव को लेकर व्यवस्थित नजर आ रही हैं