कलचुरी समाज जनों ने मां नर्मदा को अर्पित की चुनरी लगाया भोग लिया आशीर्वाद
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । मां नर्मदा प्रकट उत्सव की धूम पूरे जिले में देखी गई यहाँ मां नर्मदा की भक्ति में शराबोर नन्हे मुन्ने बच्चे युवा युवतियां महिला पुरुष वृद्ध सभी के सर माता की भक्ति का खुमार देखा गया तो वही कलचुरी समाज के द्वारा बैंड बाजे की धुन पर थिरकते हुए मां नर्मदा घाट पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा कर माता को चुनरी अर्पण कर उनका शुभ आशीष लिया बतला दें कि कलचुरी समाज जनों के द्वारा जगत जननी मां रेवा को हलुवे का भोग लगाया आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में समाजन मां जगत जननी रेवा को चुनरी अर्पित करने उपस्थित रहे