शक्ति चेतना जनजागरण शिविर का होगा आयोजन, केंद्रीय महासचिव अवस्थी ने प्रेसवार्ता कि संबोधित
डिंडौरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिला मुख्यालय जबलपुर मण्डला बाई पास डिंडोरी दरबार मे 8-9 फरवरी को 130 वां द्विदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिसमे हजारों कि संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है कार्यक्रम को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के व्दारा जिला मुख्यालय जैन पेट्रोल पंप के सामने अनुराग रेसीडेंसी में प्रेसवार्ता का आयोजन कि जा रही है आयोजित प्रेसवार्ता में भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी के व्दारा पत्रकारों के व्दारा किये गए नशा मुक्ति के सवाल पर जवाब दिया महासचिव के व्दारा प्रेसवार्ता के माध्यम से बतलाया गया कि कैसे अभी तक कितने लोग संगठन से जुड़ नशे से दूर हो चुके हैं आने बाले दिनों में आयोजित होने जा रहे शिविर में गुरु जी से दीक्षा ले अन्य लोग भी नशे को पूर्ण रूप से त्याग करेंगे