साइबर फ्रॉड से बचने स्कूली छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
डिंडौरी हर पहर खबर गाँव शहर । साइबर फ्रॉड से बचने हेतु मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोगों में साइबर क्राइम से संबंधित अवेयरनेस आ रही है तथा साइबर क्राइम के लिए लोग दिन प्रतिदिन जागरूक हो रहे हैं वर्तमान में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा “सेफ क्लिक” अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी वाहनी सिंह के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के निर्देशन पर एवं अनु अधि पुलिस शहपुरा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 5/2/25 को मॉडल कॉलेज शाहपुरा में उपस्थित लगभग 70 छात्र/छात्राओं को तथा 30 कॉलेज स्टाफ को साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया जिन्हें 1930 www.cybercrime.com
1090,1098,100 डायल तथा साइबर फ्रॉड से बचने हेतु किसी अनजान व्यक्ति को गोपनीय जानकारी नहीं देने,व्हाट्स/फेसबुक स्टेटस लगते समय अपनी निजी जानकारी/फोटो आदि नहीं लगाने महिलाओं को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा किसी तरह की असहज क्रियाकलापों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने आदि के संबंध में जागरूक किया गया
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी शहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम,asi मुकेश बैरागी, कार्य. प्र. आर. आदित्य शुक्ला,सूर्यभान बरकडे, महिला आरक्षक. महिमा, ममता तथा कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा