Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • दो दिवसीय शक्ति चेतना जन जागरण शिविर

दो दिवसीय शक्ति चेतना जन जागरण शिविर

नगर आगमन पर योगीराज शक्ति पुत्र महाराज का जोरदार, नशामुक्त डिंडोरी बनाना लक्ष्य

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिले के जबलपुर बायपास मैदान पर होने वाले शक्ति चेतना जन जागरण शिविर में भगवती मानव कल्याण संगठन और पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के तत्वावधान में दो दिवसीय 130 शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए सिद्धाश्रम धाम के संचालक शक्ति पुत्र जी महराज का नगर आगमन हुआ। डिंडोरी जिले में बजाग तहसील के चंदनघाट में भव्य स्वागत किया गया इसके बाद लगातार गुरूदेव भगवान का स्वागत सागरटोला, खरगहना, गीधा, कूड़ा घानाघाट स्थानों पर भी मनमोहन स्वागत गेट बनाकर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

बता दें कि जब यह जन जागरण यात्रा डिंडोरी नगर में पहुंची तो समनापुर तिराहा से गुरुवर श्री के शिष्यों ने लोक नृत्य रीना सैला और बैंड बाजे के साथ स्वागत किया वहीं दूसरी ओर हजारों की संख्या में मां भक्तों ने आपश्री के दर्शन प्राप्त किए। यात्रा का समापन होटल माया में गुरूदेव जी के आवास स्थल पर हुआ। डिंडोरी मुख्यालय में इन दिनों मां भक्तों का शैलाव उमड़ा है, जो कि डिंडोरी जिले को नशामुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर लगातार जिले में निवासरत लोगों को शिविर के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
महत्वपूर्ण यह है कि श्री शक्ति पुत्र जी महराज का यह 130 शक्ति चेतना जन जागरण शिविर है इन्हीं शिविरों के माध्यम से संगठन करोड़ों करोड़ों लोगों को नशामुक्त बनाया है और लगातार शक्ति साधक तैयार किए हैं। बता दें कि डिंडोरी नगर में इन दिनों जगह जगह तोरणद्वार बनाए गए हैं और पूरे शहर को मां मय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा जी ने बताया कि एक ऋषि के दर्शन प्राप्त करना एक जीवश की महत्वपूर्ण कड़ी है जो हमारे अनेक जन्मों से प्राप्त होते हैं संगठन ने जनमानस को गुरूदेव श्री के आशीष वचनों को सुनने एवं नशामुक्त डिंडोरी बनाने के लक्ष्य को लेकर जनमानस को आमंत्रित किया गया है।


Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!