श्रद्धेय रोशन लाल सक्सेना जी की जयंती एवं वीरांगना रानी दुर्गावती की
श्रद्धेय रोशन लाल सक्सेना जी की जयंती एवं वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंतीसरस्वती शिशु मंदिर मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम रीवा में स्थापित हुआ श्री रोशन लाल जी सक्सेना जिन्होंने इसकी स्थापना की उनकी पुण्यतिथि पर आज विद्यालय में उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से प्राचार्य ओमप्रकाश श्रीवास एवम मंडला विभाग समन्यवयक मनोजपुरी गोस्वामी जी ने किया श्री रोशन लाल जी सक्सेना सरस्वती शिशु मंदिर के शिल्पी ही नहीं एक शिक्षा के क्षेत्र में संस्कार को शिक्षा के साथ कैसे जोड़ा जाए इनके अथक प्रयास से पूरे मध्य प्रदेश में शिशु मंदिर का बीजारोपण किया आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें याद करते हुए नमन कर रहे हैं आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मनोजपुरी गोस्वामी मुख्य वक्ता आचार्य शिवलाल रजक प्राचार्य ओमप्रकाश श्रीवास प्रधानाचार्य श्रीमती संतोषी सोनी सहित विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी आदि की उपस्थिति रही । अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष मनोजपुरी गोस्वामी जी ने रोशन लाल सक्सेना एवम वीरांगना रानी दुर्गावती जी के जीवन परिचय एवम त्याग परिश्रम के बारे में भैया बहिन को जानकारी प्रदान की ।कार्यक्रम में रानी दुर्गावती के बारे में भैया बहिन के द्वारा गीत भाषण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन नारायण पाण्डेय जी के द्वारा किया गया।