विद्या भारती महाकौशल प्रांत में बैठक आयोजित
विद्या भारती महाकौशल प्रांत में बैठक आयोजितजबलपुर। विद्या भारती महाकौशल प्रांत सरस्वती शिक्षा परिषद द्वारा 15 जनवरी 2025 को जबलपुर नगर के प्रचारक, प्रधानाचार्य, व्यवस्थापक एवं कोषाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक दोपहर 3:00 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें प्रांतीय सचिव डॉ. सुधीर अग्रवाल जी और प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री विष्णु कांत ठाकुर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक में पाटी पूजन की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही समर्पण का लक्ष्य, बकाया शुल्क, और छात्र संख्या के अनुसार जानकारी प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त सरस्वती इंजीनियरिंग कॉलेज, सगड़ा, जबलपुर में प्रवेश संबंधित जानकारी रजिस्ट्रार श्री आशीष नामदेव जी द्वारा प्रदान की गई।इस बैठक में प्रांतीय स्तर के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ, जो संगठन की आगामी गतिविधियों को और सुदृढ़ बनाने में सहायक होगा।