शराब माफिया ने खोया आपा जिले के पत्रकारों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग,ऑडियो वायरल,एसपी से शिकायत
शरद शर्मा की सात दिवस में नही हुई गिरफ्तारी तो होगा थाने में एक दिवसीय अनशन
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिला मुख्यालय वार्ड नंबर 5 में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि वार्ड नंबर 5 निवासी शरद शर्मा के घर में भारी तादाद में शराब का जखीरा रखा हुआ है जिस पर डिंडोरी कोतवाली पुलिस के द्वारा तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए टीम गठित कर मौके पर पहुंच दविष देते हुए 142 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब अनुमानित कीमत 2,30000 बरामद की गई कोतवाली पुलिस के द्वारा बुधवार को इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था जिससे आक्रोशित शराब माफिया शरद शर्मा ने डिंडोरी के पत्रकार सुशील ठाकुर को उनके मोबाइल नंबर पर फोन लगाते हुए शरद शर्मा के द्वारा गंदी-गंदी भद्दी गालियां देते हुए जिले के समस्त पत्रकारों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है शराब माफिया के द्वारा बुधवार की रात लगभग 9,44,बजे पत्रकार को दी गई फोन पर धमकी के बाद कोतवाली पहुंचकर शिकायत सुशील ठाकुर के द्वारा दर्ज कराई गई गुरुवार दिवस को मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज की गई
गिरफ्त से बाहर आरोपी बढ़ रहा आक्रोश
शरद शर्मा के द्वारा पत्रकार से फोन पर गाली गलौज एवं जिले के समस्त पत्रकारों के लिए अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद से फरार चल रहा है जहां जिसको लेकर पत्रकारों में आक्रोश देखा जा रहा है तो वही शुक्रवार को वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन जिला इकाई डिंडोरी पत्रकार संगठन के द्वारा डिंडोरी पुलिस कप्तान के नाम डिंडोरी एसडीओपी केके त्रिपाठी को ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई है शरद शर्मा के द्वारा पत्रकार को देख लेने की धमकी के साथ ही जिले के समस्त पत्रकारों के लिए अमर्यादित टिप्पणी गाली गलौज किया गया है जिसकी गिरफ्तारी अगर सात दिवस के अंदर नहीं होती है तो वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन जिला इकाई डिंडोरी पत्रकार संघ के सदस्य पदाधिकारीयों सहित अन्य पत्रकार गण एक दिवसीय कोतवाली परिसर में अनशन में बैठेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी बतला दे कि अवैध शराब माफिया शरद शर्मा फरार चल रहा है
प्रदेश में पत्रकारों के खिलाफ बढ़े मामले वेख़ौफ़ है रंगदार
देश एवं प्रदेश सहित डिंडोरी जिले में पत्रकारों को दबाने का कार्य माफिया के द्वारा किया जा रहा है यहां खुलेआम माफिया बिना किसी भय डर के पत्रकारों को देख लेने की धमकी जान से मारने की धमकी सहित अन्य तरीकों से पत्रकारों को दबाने का कार्य कर रहे हैं विगत दिवस शाहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया चौकी क्षेत्र का मामला है अवैध उत्खनन माफिया के द्वारा पत्रकार के साथ अपने सहयोगी संग मिल मारपीट की घटना को अंजाम दिया पीड़ित पत्रकार के द्वारा मामले की शिकायत भी दर्ज कराई गई है लगातार पत्रकारों के ऊपर बढ़ती घटनाएं चिंतनीय है जब तक अपराधिक प्रवृत्ति वाले इन माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई विभागीय जिम्मेदार नहीं करते हैं तब तक ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता