सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में मनाया गया डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में मनाया गया डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम की शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित तिलक वंदन कर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर सुभाष बर्मन सेवा निवृत प्राचार्य सी वी रमन महाविद्यालय अध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद गर्ग सेवा निवृत शिक्षक, व्यवस्थापक श्री अशोक कुमार अवधिया विशिष्ट अतिथि सहित नरेन्द्र सिंह राजपूत पूर्व व्यवस्थापक, मनोहर ठाकुर आर के पचौरी एमपीईबी संजय तिवारी सत्य प्रकाश अवधिया विद्यालय प्राचार्य ओमप्रकाश श्रीवास प्रधानाचार्य श्रीमती संतोषी सोनी मंचस्थ रहे। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा गुरु की महिमा का बखान करते हुए गीत एवं भाषण गाए गए । अशोक कुमार अवधिया जी ने अपने वक्तव्य में गुरू शिष्य के गुणों एवम आचरण से सीख देने की बात कही , माता पिता एवं जीवन में आने वाले समस्त गुरुओं के बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक बताया । विशिष्ट अथिति महोदय जी उद्बोधन में डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन का वृतांत छात्रों को बताएं । संजय तिवारी जी ने शिक्षक की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है समाज के अच्छे नागरिकों का निर्माण करने की जिम्मेदारी शिक्षक की होती है। मुख्य अतिथि डा. सुभाष बर्मन जी ने अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षक हमारे जीवन का पथ प्रदर्शक होता है जो हमे हमारे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करते हैं , ।अध्यक्ष जमुना प्रसाद गर्ग जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जी के द्वारा भैया बहनों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन की प्रेरणादाई घटनाओं से सीख लेते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र बहिन सोनम कटारे और बहिन रश्मि कुशरे इस सत्र MP PSC में चयनित दोनो बहिनों को विद्यालय समिति के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया, दोनो बहनों ने विद्यालय के अनुशासन और अपने स्कूली शिक्षा के अनुभव को भैया बहिन से साझा किए ।इस सत्र में बोर्ड की परीक्षाओं में दशम एवं द्वादश के प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को शील्ड वितरित किए गए।विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी का सम्मान विद्यालय समिति के द्वारा श्रीफल, उपहार एवम नगद राशि द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन श्री संजय तिवारी जी के द्वारा किया मंच का संचालन भैया भानुप्रताप सारथी के द्वारा किया गया।