सामुदायिक स्वच्छता परिसर सिमरिया आपत्तिजनक स्लोगन के चलते ग्रामीणों में आक्रोश
धार्मिक भावनाएं हो रही आहत, ग्रामीणों ने दर्ज कराया विरोध, हिंदूवादी संगठनों को मामले से कराया जाएगा अवगत
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । डिंडौरी जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया सामुदायिक स्वच्छता परिसर में पेंटर के द्वारा लिखे गए स्लोगन पर ग्रामीणों के द्वारा आपत्ती दर्ज कराई गई है मामले की जानकारी जब ग्राम पंचायत के सचिव से प्राप्त की गई तो सचिव साहब के द्वारा बतलाया गया कि उन्हें इस विषय की जानकारी नहीं है किस पेंटर के द्वारा स्लोगन सामुदायिक स्वच्छता परिसर की दीवार पर लेखन कार्य किया गया है वही ग्राम वासियों ने मामले से जनपद पंचायत डिंडोरी के सीईओ को अवगत कराया है बतला दें कि मन का मंदिर देवालय, तन का मंदिर शौचालय लिखा गया है पेंटर के द्वारा लिखे गए स्लोगन शौचालय की दीवार पर मन का मंदिर देवालय, तन का मंदिर शौचालय यहां पेंटर को सामुदायिक स्वच्छता परिसर की दीवार पर मंदिर और देवालय शब्दों को स्वच्छता परिसर की दीवार पर लेखन नहीं करना था सवाल यह है कि आखिर किसके निर्देशन पर मंदिर और देवालय स्वच्छता परिसर कि दीवार पर लेखन कार्य कराया गया है ग्रामीण रमेश राठौर के द्वारा कहा गया कि इस प्रकार का कृत्य बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है हमेशा हिंदुओं के देवी देवताओं धार्मिक स्थलों देवालय मंदिरों को ही निशाना बनाया जाता है वहीं अन्य धर्म के धार्मिक स्थलों के ऊपर किसी भी स्लोगन का क्यों उल्लेख नहीं किया जाता और सामुदायिक स्वच्छता परिसर जैसे स्थानों पर क्यों उन्हें उल्लिखित नहीं कराया जाता ग्रामीणों के द्वारा हिंदूवादी संगठन प्रमुखों से चर्चा कर मामले पर अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा अगर निर्धारित समय अवधि में सामुदायिक स्वच्छता परिसर पर उल्लेखित किए गए स्लोगन में संशोधन नहीं किया जाता है हिंदूवादी संगठन संग मिल ग्रामीण अपना कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे बता दें कि डिंडोरी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमरिया ही इकलौती पंचायत नहीं है डिंडोरी जनपद क्षेत्र अंतर्गत और भी पंचायतें हैं जहां के शौचालय की दीवारों पर भी आपत्तिजनक स्लोगन लेखन कार्य कराया गया है
