Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत किया गया खेल सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत किया गया खेल सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

डिंडौरी हर पहर खबर गाँव शहर । श्याम सिंगौर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डिंडोरी के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिंडोरी, जिला–डिंडोरी में सविता धार्वे प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर एवं निकिता मरकाम परामर्शदाता वन स्टॉप सेन्टर डिंडोरी एवं शासकीय जिला प्रशिक्षक खेल विभाग आरती सोंधिया द्वारा शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खेले जाने वाले खेलों का बालिकाओं के मध्य विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। साथ आरती सोंधिया द्वारा खेल का महत्व बताते हुए खेलों के माध्यम से किस किस प्रकार का लाभ होता है यह महत्व बताया गया एवं विभिन्न खेलों द्वारा शासकीय नौकरी से कैसे जुड़ा जा सकता है के विषय में विद्यालय की बालिकाओं को जानकारी दी गई। बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिता रखी गई जिनमें उन्हें पुरस्कृत किया गया। वन स्टॉप सेन्टर केस वर्कर रागिनी धुर्वे एवं विधिक सलाहकार स्मिता चौरसिया द्वारा वन स्टॉप सेन्टर (सखी), महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेन्टर डिंडोरी हेल्पलाइन नंबर 7828195167 के विषय में चर्चा की गई।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर केस वर्कर रितु खांडे उपस्थित रहीं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!