शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का प्रथम दिवस
मोदी और योगी अविमुक्तेश्वरानंद से अधिक चेतनावान – योगीराज शक्तिपुत्र
एम पी सरकार नशामुक्त करें तो पुनः सरकार बनाने का आशीर्वाद
डिंडौरी हर पहर खबर गाँव शहर । 130 वें शक्ति चेतना जनजागरण शिविर में जबलपुर बायपास मैदान में हो रहे दो दिवसीय साधकों के समागम में योगिराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने जनमानस को आध्यात्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक चिंतनों से मां भक्तों का मार्गदर्शन किया। गुरूदेव ने मां नर्मदा के पावन धरती पर हो रहे शिविर में नशामुक्त भारत बनाने के लिए सरकार को आगाह किया है।
आपश्री ने कहा कि मां का चिंतन हमें सत्य से जोड़ता है। आज के समय में अधिकांश समाज दिशा विहीन होता जा रहा है। इसका कारण ही नशा है समाज को पतन से बचाने के लिए नशा रुपी जहर को खत्म करना होगा।
अविमुक्तेश्वरानंद योगी और मोदी से कम चेतनावान – प्रयागराज महाकुंभ के विषय में गुरूदेव श्री ने चिंतन देते हुए बताया कि यह महाकुंभ बहुत ही महत्वपूर्ण है जिससे सनातन धर्म और मजबूत हो रहा है और प्रयागराज की पवित्रता जब तक धरती है बनी रहेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी का इस्तीफा मांगने वाले महामंडलेश्वर अविमुक्तेश्वरानंद को गुरुवर श्री ने जमकर विरोध किया और बताया कि योगी और मोदी इनसे ज्यादा पात्रता, क्षमता और चेतना से परिपूर्ण है।
पूर्ण नशामुक्त प्रदेश करने पर फिर बनेगी बीजेपी सरकार – गुरूदेव श्री ने डिंडोरी के बायपास मैदान में देश की राजनीति में हलचल मचा दी है जिसमें बीजेपी की सरकार को आगाह किया कि यदि वह प्रदेश को पूर्ण नशामुक्त करती है तो पुनः प्रदेश में बीजेपी की सरकार होगी। वहीं दिल्ली में केजरीवाल की सरकार निपटने का मूल कारण भी शराब ही बताया।
आत्मा के रूप में आपके अंदर मौजूद हैं पारस मणि
हमें ठानना होगा की कलिकाल ने हमारा बहुत शोषण कर लिया अब हमें सत्य का और जगत जननी का सहारा चाहिए। आगरा आपका मन नहीं एकाग्र हो रहा मां की साधना में तो उसमे सोचने की जरूरत नहीं है हर दिन कुछ समय मां की साधना में दो। खुद में इतना परिवर्तन कर लो की आपकी आने वाली पीढ़ी में वो चेतना तरंगे नज़र आएं। हर रोज़ मां की कुछ क्षण साधना करो। मां हर पल हमारी सहायता कर रही हैं क्योंकि ये मां का युग है। भौतिकतवाद की दौड़ से हट कर आध्यात्मिक जीवन की ओर लालाइत रहो। लोग पारस मणि के लिए लालाइत रहते हैं पर परमसत्ता की उससे भी बहुमूल्य मणि आत्मा के रूप में हमारे अंदर मौजूद है। मैं आपके अंदर मौजूद मणि को जगाने आया हूँ। मैं आपको वो पारस बनाने आया हूँ जिसके स्पर्श से सोना नहीं पारस की भांति चैतन्य साधक बनेंगे।
शराब माफियाओं के चंगुल में फंसती जा रही हैं सरकारें
आज शराब माफिया सरकारों को खरीद कर उनको अपना गुलाम बना लेते हैं। हमें देश के शराब माफियाओं से समाज को बचाना है। आज सभी राजनेता इन शराब माफियाओं के चंगुल में फंसते चले जा रहे हैं। हमारा भगवती मानव कल्याण संगठन शराब माफियाओं के खिलाफ काम कर रहा है। हमने हजारों शराब की खेपें पकड़वाई हैं। मैं सरकारों से कहना चाहता हूं कि शराब की दुकाने बंद कर दो। कम से कम बीजेपी ही ऐसा निर्णय ले की नशे के व्यापार को बंद करवाए। हमारा सनातन कभी नशे के व्यापार का समर्थन नहीं करता।
नेपाल में 25-26 अप्रैल और अयोध्या में नवंबर में होगा शिविर चेतना जन जागरण शिविर –
आगामी शिविर नेपाल में 24-25 अप्रैल 2025 काठमांडू में संपन्न होगा। मैंने निर्णय लिया था की मैं राम जन्भूमि में अपने लाखों भक्तों के साथ जाऊँगा इसलिए नवंबर 2025 में अयोध्या में शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का आयोजन होगा। श्री राम इस धरती के आदर्श हैं, और अयोध्या के नरेश सिर्फ भगवान राम है, और हमारी आस्था के केंद्र है।
मंत्री लखन पटेल पहुंचे – शक्ति चेतना जन जागरण शिविर में मध्यप्रदेश सरकार में पशुपालन मंत्री लखन पटेल भी पहुंचे जिन्होंने मुख्यमंत्री तक शराब बंदी को लेकर मेसैज पहुंचाने का भरोसा दिलाया है इतना ही नहीं सनातन धर्म की रक्षा करनी है तो शराब बंद करने का समर्थन भी किया, मध्यप्रदेश सरकार अब गौ अभयारण्य बनाने के प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं जल्द ही इसका साकार रूप सामने आएगा।
गुरूदेव श्री ने डिंडोरी जिले में खुशहाली के लिए किसानों को जमीन ना बेचने की सलाह दी तथा बताया कि क्षेत्र को अच्छे से कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। गुरूदेव ने धर्म राष्ट्र, मानवता के लिए संगठन को मजबूती के साथ आने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम का समापन मां के जयघोष के साथ हुआ।