Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका समिति एवं न्यास मण्डल की संयुक्त बैठक संपन्न

कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका समिति एवं न्यास मण्डल की संयुक्त बैठक संपन्न

डिंडौरी हर पहर खबर गाँव शहर । कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका समिति एवं न्यास मण्डल की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी, उक्त बैठक में शहपुरा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे, डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम,सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह राजपूत,नगर परिषद अध्यक्ष डिंडोरी सुनीता सारस, नगर परिषद अध्यक्ष शहपुरा शालिनी अग्रवाल,वन मण्डल अधिकारी पुनीत सोनकर,सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्यमंत्रीजी की घोषणाओं के साथ ही खनिज प्रतिष्ठान मद में प्राप्त राशि का उपयोग जिले के विकास कार्यो में करने के लिए समिति सदस्यों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई।शहपुरा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे ने जिला अस्पताल में शव वाहन उपलब्धता,मुढ़की से शहडोल तक रोड, गाड़ासरई महाविद्यालय तक रोड, जल जीवन मिशन, स्कूल भवन निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर अपने सुझाव रखें। डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम ने समनापुर, मेहंदवानी महाविद्यालय तक सुलभ पहुंच मार्ग के संबंध में सुझाव दिए। जिले के विकास कार्यों एवं आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, भौतिक अवसंरचना, आदि के क्षेत्र में विभिन्न उपयोग खनिज प्रतिष्ठान मद से करने हेतु समिति द्वारा अनुमोदन किया गया तथा इसकी स्वीकृति शीघ्र प्राप्त करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय लिया,साथ ही पूर्व में प्रेषित प्रस्तावों में संशोधन करने और विभिन्न प्रस्तावों की स्वीकृति प्राप्त होने के संबंध में समीक्षा की गई।कलेक्टर नेहा मारव्या ने तत्सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!