वीर शहीदों कि याद में कैंडल जला दी रानी अवंति बाई स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के जवानों के काफिले में आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 45 भारतीय जवान शहीद हो गए यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के निकट लेथ पुरा इलाके में हुआ था। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को जिला मुख्यालय रानी अवंती बाई शहीद स्मारक परिसर में भारतीय वीर सपूतों डिंडौरी पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जानकारों के व्दारा बतलाया गया, कि हमारे देश में अनेकों आतंकी हमले होते आ रहे हैं आतंकवादियों से देश कि सुरक्षा करते हुए अभी तक हमारे अनेकों वीर जवान वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं हमें उनकी शहादत को याद रखने की जरूरत है और समय-समय पर अपने आने वाली युवा पीढ़ियो को उन वीर सपूतों की गाथाएं बताने की आवश्यकता है। ताकि हमारा देश में हुए वीर सपूतों की गाथाएं याद आने बाली पीढ़ी को स्मरण रह सके । ताकि हमारा इतिहास उन्ह बलिदानो को सदा सदा के लिए याद करता रहे, ।डिंडोरी जिला पुलिस कप्तान वाहिनी सिंह, कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नागपुरे, राम रूप विश्वकर्मा, देवदूत रक्तदान के संचालक अतुल जैन जिला सचिव पवन बर्मन कोषाध्यक्ष भागवत यादव हरिओम चौक से गायत्री आर्मो,सीमा, लीला मरावी, रोहित पटेल, यथार्थ यादव, दीपक बर्मन, दीपेंद्र जोगी आनंद कुशवाहा, पिंटू पांडा गंगन बर्मन, सेजल विश्वकर्मा, कामिनी बनवासी, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित रहे आदि