किसानों के मूलभूत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
संगठन विस्तार,आगामी आंदोलन हड़ताल को लेकर बनी रणनीति
डिण्डौरी हर पहर खबर गाँव शहर । किसानों के मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान संघ लागातार जिला डिण्डौरी में कार्य कर रही है ।ज्ञात हो की किसानों के पानी, बिजली, नहर , बीज, खाद के विषय को लेकर भारतीय किसान संघ का विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था ।विशाल ट्रैक्टर रैली के बाद भी किसानों के मूलभूत जरूरत का पूर्ती नही होने पर आज भारतीय किसान संघ का जिला स्तर बैठक का आयोजन इमली कुटी डिण्डौरी में किया गया जिसमें पूराने विषय के साथ नय विषय को रखा गया ।शासन प्रशासन को नींद से जगाने के लिए भारतीय किसान संघ विशाल हड़ताल का आयोजन करने की रणनीति तैयार की है ।आज के इस बैठक में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिला उपाध्यक्ष भान सिंह मरकाम, जिलामंत्री निर्मल कुमार साहू,जिलासह मंत्री रुपभान पराशर,जिला कोषाध्यक्ष विवेकानंद साहू,जिला सह मीडिया प्रभारी शारदा नामदेव, तहसील शहपुरा अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य,तहसील मंत्री यतेन्द्र कुमार साहू,डिण्डौरी तहसील अध्यक्ष खमोद चंदेल,बजाग तहसील अध्यक्ष आशाराम यादव,तहसील मंत्री एड.इतवरी सिंह,तरुण परस्ते, लखन यादव,दीपक वर्मे आदि लोग रहे उपस्थित।