कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में किसान सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक संपन्न
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई, उक्त बैठक में डिप्टी कलेक्टर रामबाबू देवांगन, उपसंचालक कृषि विभाग अभिलाषा चौरसिया सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त वितरण का कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री 24 फरवरी 2025 को भागलपुर बिहार से किया जाएगा,जिसमें 19 वीं किस्त के वितरण दिवस को किसान सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक, योजना के हितग्राही और सम्बंधित विभागीय अधिकारी शामिल होंगे। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए, तत्सबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।