02 स्थाई वारंटी को डिण्डौरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिंडौरी हर पहर खबर गाँव शहर । माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी. डिण्डोरी.के प्रकरण क्रमांक 854/2018 धारा451,294,323,506 ताहि. में वर्ष 2018 के प्रकरण में फरार लंबित 02 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता पुलिस अधीक्षक डिंडौरी वाहिनी सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे. एन . मरकाम एवं अनु. अधि.(पुलिस) के के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गा प्रसाद नगपुरे के नेतृत्व में थाना डिण्डोरी की टीम में सहायक उप निरीक्षक शेख सिराज को दिनांक 15फरवरी 2025 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर जिला भोपाल रवाना हुए थे जो आरोपी लखन कुमार पिता पंचम उरेती उम्र 35 वर्ष को 11 मिल थाना मिसरोद जिला भोपाल से तथा कोमल पिता पंचम उरेती उम्र 33 वर्ष निवासी गोपालपुर डिण्डोरी को मंडीद्वीप जिला रायसेन से उक्त प्रकरण में स्थाई वारन्ट के पालन में गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कोतवाली डिण्डोरी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, सहायक उपनिरीक्षक शेख सिराज प्रधान आरक्षक भूपेंद्र यादव महिला आर श्रध्दा यादव सायबर सेल से प्रधान आर मुकेश प्रधान का सराहनीय योगदान रहा