थाना मेहंदवानी पुलिस द्वारा रायपुर छत्तीसगढ से स्थायी वारंटी को किया गिरफतार
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । पुलिस अधीक्षक डिंडोरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मरकाम एंव एसडीओपी शहपुरा के निर्देशन में स्थायी वारंटियों की पता तलाश धरपकड कार्यवाही में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शहपुरा जिला डिण्डौरी के प्रकरण क्रामंक 666/2017 धारा 294,323,506, 34 ताहि0 के स्थायी वारण्टी बन्टू उर्फ संतोष चक्रवर्ती पिता डरना उर्फ दीनदयाल चक्रवर्ती उम्र 24 साल निवाासी लिंगापोडी थाना मण्डला जिला मण्डला जो स्थायी वारंट जारी दिनांक 29.02.2024 से लगातार फरार था जिसे पुलिस के अथक प्रयास से आज दिनांक को रायपुर छत्तीसगढ से गिरफ्तार कर मुलाहिजा कराकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी0 श्याम सुंदर उसराठे, उनि0 राजेन्द्र हरदहा, सायबर सेल से आर0 20 जगदीश, आर0 201 सुमेरी मारप्पा, आर0 152 ताहर सिंह भवेदी की भूमिका रही ।