Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • कलेक्टर नेहा मारव्या ने पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर नेहा मारव्या ने पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक ली


डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एडीएम सुनील शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी भारती मेरावी, एसडीओपी डिंडौरी केके त्रिपाठी, एसडीओपी शहपुरा मुकेश अबिद्रा, एसडीओपी बजाग पुरषोत्तम मरावी, एडीपीओ लक्ष्मी नारायण साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले के कानून व्यवस्था की संरचना के संबंध में जानकारी ली। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने पुलिस विभाग के तहत आने वाले समस्त पुलिस थाना, पुलिस चौकियां और पुलिस के उपभागों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समस्त थाना क्षेत्र के आधार पर आने वाले आपराधिक मामले जघन्य अपराध, यातायात व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम आपस में समन्वय बनाकर कानून व्यवस्था को प्रबंधित करें। यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए समन्वित कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन कराने के लिए कार्य करें और चेकिंग सिस्टम को और बेहतर बनाएं। जिले के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर तत्संबंध में आवश्यक कार्य करें। यातायात संबंधित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सडकों पर स्पीड ब्रेकर, रेडियम युक्त संकेतक आदि सुनिश्चित कराएं।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने थाना क्षेत्रों में संबंधित स्टॉफ की जानकारी सूचना पटल पर लगवाना सुनिश्चित करें।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!