कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता शानू चौधरी, उपसंचालक कृषि अभिलाषा चौरसिया, कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी शमीम खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने लक्षित लोक वितरण प्रणाली, उचित मूल्य दुकान खुलने के दिवस, पात्र परिवारों के डेटाबेस में मोबाइल सीडिंग, खाद्यान्न आवंटन, उठाव और वितरण की स्थिति, पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी की स्थिति, पीओएस मशीन एवं पीडीएस शॉप के स्टॉक का भौतिक सत्यापन, गोदामों में भंडारित नॉन एफएक्यू खाद्यान्न सहित अन्य संबंधित मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा कर तत्संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।