Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • भ्रष्टाचार मामले पर निलंबित सचिव जोहन लाल कोरवा का एक और कारनामा,कुआँ निर्माण की संपूर्ण राशि को चढ़ाया भ्रष्टाचार की भेंट

भ्रष्टाचार मामले पर निलंबित सचिव जोहन लाल कोरवा का एक और कारनामा,कुआँ निर्माण की संपूर्ण राशि को चढ़ाया भ्रष्टाचार की भेंट

सरपंच, एवं सरपंच पति की भूमिका पर सवाल ग्राम पंचायत पौड़ीमाल का मामला

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिले में पंचायत के नुमाइंदे जमकर भ्र्ष्टाचार मचा शासकीय राशि का गवन कर चुके हैं जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों ने लेना जरूरी नहीं समझा आज तकल पंचायत के व्दारा करवाये जाने वाले कार्य या तो गायब है या अधूरे पड़े हुए हैं जिनकी सुध अधिकारियों के व्दारा नही ली गई परिणाम स्वरूप निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि पूर्ण आहरण गलत तरीके से कर ली गई है यह कोई पहला मामला नहीं है जब पंचायत में शासकीय राशि का गवन किया गया हो अनेकों कार्यो में पंचायती जिम्मेदारों के व्दारा किये गए भ्र्ष्टाचार कि पोल खोल कर रख दी गई है लेकिन मजाल है पंचायत के जिम्मेदार सचिव सरपंच के ऊपर कार्यवाही कि जहमत विभागीय स्तर पर उठाई गई हो इस भ्र्ष्टाचार में अकेले सरपंच सचिव ही सम्लित नही इसमें उपयंत्री के व्दारा भी बड़ा खेल किया गया है तत्कालीन उपयंत्री ने सचिव सरपंच संग मिल पंचायत सहित शासकीय योजना कि राशि को हड़पने का कार्य किया है और अपनी जेब शासन के पैसों से भर ली

2 लाख30 हजार कि लागत गौयरा रैयत से गायब कुआँ

ग्राम पंचायत पौड़ी माल के गौयरा रैयत में हितग्राही शोभा राम /तितरा को निर्मल नीर कुआँ स्वीकृत हुआ था जिसकी लागत 2 लाख 30 हजार रुपये स्वीकृत क्रम वार करवाई गई कुआँ निर्माण में 1 लाख 15 हजार रुपये मटेरियल एंव 1 लाख 15 हजार रुपए मजदूरी भुगतना के लिए जारी किया गया लेकिन आज तक हितग्राही के यहाँ कुआँ नही बन सका लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों ने जनपद पंचायत डिंडोरी के कुछ अधिकारियों संग साठ गाँठ हितग्राही से कर पूरी राशि आहरण कर ली शासकीय योजना के लाभ से भ्र्ष्टाचार के चलते पात्र हितग्राही वंचित हो गया कहना गलत नही होगा पंचायत के जिम्मेदार सचिव जोहन लाल कोरवा ने सरकारी दस्तावेजों में निर्मल नीर कुआँ को पूर्ण दर्शा दिया हो अभी तक सचिव जोहन लाल कोरवा चहेते अधिकारियों संग मिल शासकीय खजाने को दीमक बन चट करता जा रहा है जिसमें सरपंच पति कि भूमिका भी मुख्य है

पौड़ी माल शमशान के पास बना कुआँ आज भी अधूरा

ग्राम पंचायत के जानकारों की माने तो अनेक वर्ष से पौड़ी माल शमशान के पास पांच लाख से अधिक की स्वीकृत राशि से कुआँ निर्माण कार्य कराया जाना था लेकिन पंचायती सूत्र बतलाते हैं कि कुआँ निर्माण की राशि को सरपंच सचिव सहित उपयंत्री ने फर्जी मूल्याकंन कर मिल गवन करवा दिया हैं वही कुआँ निर्माण आज भी अधर में पड़ा हुआ है आज भी कुआँ ग्रामीणों की उपयोगिता के लिए तैयार नही है जिसकी खोज खबर लेने की कोशिश विभागीय अधिकारियों के व्दारा लेना जरूरी नही समझा गया इससे पहले भी सचिव कोरवा एंव सरपंच पति अनेक प्रकार के तिकड़म लगा शासकीय खजाने को खाली करने में पीछे नही रहे हैं तो वही पंचायत के अनेक कार्य भ्र्ष्टाचार कि भेंट चढ़ अपना अस्तित्व खो चुके हैं विभागीय स्तर पर पंचायत में किये गए शासकीय राशि गवन मामले पर बड़ी कार्यवाही नही कि गई जबकि औपचारिकता दिखावा कार्यवाही के नाम पर जनपद पंचायत डिंडोरी स्तर पर जांच टीम गठन किया गया जिसपर जनपद पंचायत डिंडोरी के ही विभागीय सूत्र बतलाते हैं सचिव जोहन लाल कोरवा ने मंदिर पहुंच जमकर प्रसाद चढ़ाया हैं जिसका ही परिणाम है कि आज तलक भ्र्ष्टाचार का खुलासा नही हो सका शासकीय राशि गवन मामले से पंचायत के अन्य भृष्टाचारी बचे हुए हैं

क्या हुई कार्यवाही क्यों नही देते सही जवाब जिम्मेदार

बतला दे ग्राम पंचायत पौड़ी माल सचिव जोहन लाल कोरवा एंव सरपंच पति के व्दारा पंचायती नियमों को ताक पर रख गलत तरीके से पंचायत के खजाने को फर्जी बिल लगा कर उसे खाली करने का कार्य किया जिसपर अनेकों बार विभागीय स्तर पर जांच की गई अधिकारियों के व्दारा कि गई जांच का खुलासा करने में जिम्मेदारों को भी हिचकी आने लगती है स्पष्ट है भ्र्ष्टाचार का दायरा बड़ा है जिसमे अनेक सफेदपोश भी सम्लित हो सकते हैं पंचायत में भ्र्ष्टाचार करने बालो के स्थान पर विभागीय अधिकारी उन रसूखदार सफेदपोशो को बचाने की जुगत कर जांच खुलासा नही कर पा रहे हैं तो वही सरपंच पति एंव सरपंच महोदया के खाता की जांच की जाए तो स्पष्ट हो सकेगा कि सचिव, उपयंत्री, सरपंच, सरपंच पति के व्दारा भ्र्ष्टाचार का क्या खेल खेला गया है बतला दे सी टाइम्स दैनिक समाचार पत्र के व्दारा लगातार पंचायत में किए जा रहे जिम्मेदारों व्दारा भ्र्ष्टाचार कि खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए सचिव जोहन लाल कोरवा को भ्र्ष्टाचार मामले पर निलंबित किया है साथ ही भ्र्ष्ट सचिव के ऊपर लाखो रुपये कि रिकवरी भी निकाली है


Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!