Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • चोरी की बिजली से रोशन अघोषित शौचालय, किसके रहमों करम मैं हुआ नल कनेक्शन

चोरी की बिजली से रोशन अघोषित शौचालय, किसके रहमों करम मैं हुआ नल कनेक्शन

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिला मुख्यालय राज्य परिवहन बस स्टैंड परिसर में संचालित सार्वजनिक शौचालय में अवैध वसूली थमने का नाम नहीं ले रही है यहां ठेकेदार के द्वारा नियुक्त किए गए केयरटेकर यात्रियों सहित क्षेत्रीय जनों से प्रशाधन शुल्क निर्धारण से अधिक वसूल रहे हैं स्पष्ट है कि विभागीय जिम्मेदारों को जानकारी उपलब्ध कराने के बावजूद जिस पर बंदिश ना लगना दर्शाता है कि अवैध वसूली का खेल कुछ जिम्मेदारों के संरक्षण में ही फलिफुत हो रहा है जिसका खामियाजा शौचालय का उपयोग करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है जबकि अवैध वसूली की शिकायत नगर परिषद डिंडोरी के जिम्मेदारों से की जा चुकी है बावजूद इसके जिम्मेदार है कि नींद से जागने की जहमत नहीं उठा पा रहे अघोषित शौचालय मैं अवैध ठेकेदार के द्वारा नियुक्त किए गए कर्मी के द्वारा मनमर्जी सेवा शुल्क लिया जा रहा है

चोरी की बिजली से रोशन हो रहा अघोषित शौचालय

जिला मुख्यालय राज्य परिवहन बस स्टैंड प्रांगण में संचालित अघोषित शौचालय को रोशन चोरी की बिजली से किया जा रहा है जिसकी जानकारी विभागीय स्तर पर जिम्मेदारों को भी नहीं है सवाल यह है कि आखिर किसका संरक्षण प्राप्त कर बिना विभागीय अधिकारियों से अनुमति ले चोरी छुपे अघोषित शौचालय को बिजली उपलब्ध कराई गई है तो वही अघोषित शौचालय मैं पदस्थ ठेकेदार कर्मी को तनिक भी कार्यवाही का खौफ नहीं है धड़ल्ले से खुल्लेआम चोरी कि बिजली उपयोग की जा रही है

अघोषित शौचालय पर मेहरबान कौन निशुल्क उपलब्ध हो रहा पानी

विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर परिषद डिंडोरी के एक जिम्मेदार के कहने पर अघोषित शौचालय को नल कनेक्शन दिया गया है साथ ही पानी की टंकी भी जिम्मेदार के कहने पर उपलब्ध कराई गई है लगभग 1 साल से अधिक अवधि से यह निरंतर जारी है पहले प्रसाधन घर रहा है जिसे मिली भगत अधिकारी से रख शौचालय में परिवर्तित कर दिया गया विभागीय सूत्र तो यह भी जानकारी उपलब्ध कराते हैं अघोषित शौचालय निर्माण कार्य मैं भी लापरवाही बर्ती गई है जिसकी शिकायत होने के बावजूद जांच करना जरूरी नहीं समझ गया

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!