स्वच्छता कर के नाम पर नगर वासियों से अवैध वसूली, वार्ड नंबर 15 की पार्षद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडोरी को लिखा पत्र, ठेका निरस्त करने की मांग
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । नगरीय प्रशासन के ठेकेदार कर्मी द्वारा नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कचरा न उठाने के बावजूद क्षेत्रीय लोगों से अवैध वसूली का कार्य किया जा रहा है जिस पर वार्ड नंबर 15 की पार्षद सरस्वती हरिहर पाराशर के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडोरी को शिकायत की गई है पार्षद सरस्वती हरिहर पाराशर के द्वारा शिकायत पत्र में उल्लेखित किया है कि बगैर सफाई के ठेकेदार द्वारा अपने कर्मियों से वार्ड वासियों से प्रतिमाह ₹30 लिया जा रहा है जो की नाजायज है अवैध वसूली पर पार्षद ने शिकायत पत्र के माध्यम से ठेकेदार का ठेका तुरंत निरस्त किए जाने की मांग की है बतला दें लंबे समय से सफाई कर के नाम पर वार्ड वासियों से वसूली की कार्यवाही की जा रही है जिसका विरोध अब वार्ड पार्षद के द्वारा भी दर्ज कराया जा रहा है बतला दे कि डिंडोरी नगर परिषद के अधीनस्थ 15 वार्ड वर्तमान समय में दर्ज हैं जहां नगर परिषद डिंडोरी से सफाई ठेका कर के नाम पर वसूली की कार्रवाई की जा रही है तो वही नगरीय क्षेत्र के छोटे दुकानदारों के द्वारा भी आरोप लगाए गए हैं कि उनसे ₹50 स्वच्छता शुल्क के नाम पर वसूल किए गए हैं वार्ड नंबर 15 की पार्षद सरस्वती हरिहर पाराशर की मांग का असर क्या और कब तक होता है यह आने वाले समय पर देखने को मिलेगा