Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • डिंडोरी CSC DM दिपेंद्र सिंह ने ऑफिस में अऋणी कृषको का फ़सल बीमा अधिक से अधिक करवाने के लिए मीटिंग कि आयोजित

डिंडोरी CSC DM दिपेंद्र सिंह ने ऑफिस में अऋणी कृषको का फ़सल बीमा अधिक से अधिक करवाने के लिए मीटिंग कि आयोजित

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । आज जिला डिंडोरी में CSC DM दिपेंद्र सिंह कि ऑफिस में अऋणी कृषको का फ़सल बीमा अधिक से अधिक करवाने के लिए मीटिंग रखी गई थी जिसमें CSC Centre के Employee एवं कृषक और फ़सल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक श्री गुड्डू अमलियार और एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की टीम उपस्थित रहे। जिसमें किसानों को खरीफ वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना कि जानकारी दी गई है और कृषक द्वारा देय प्रिमियम राशि कुल बीमीत राशि का केवल 2% देय होगा जिला डिंडोरी में अधिसूचित फसलों की कुल बीमीत राशि और प्रिमियम राशि निम्नानुसार है – सिंचित धान-कुल बीमित राशि हेक्टेयर 40700,एक हेक्टेयर, प्रीमियम राशि 814,एक एकड़ प्रीमियम राशि 325.6 असिंचित धान कुल बीमित राशि हेक्टेयर 34650 एक हेक्टेयर 693 एक एकड़ 277.2 सोयाबीन कुल बीमित राशि हेक्टेयर 36350,एक हेक्टेयर 727 एक एकड़ प्रीमियम राशि 290.8 मक्का कुल बीमित राशि हेक्टेयर 29500 एक हेक्टेयर 590 एक एकड़ प्रीमियम राशि 236,अरहर तुअर कुल बीमित हेक्टेयर 30600,एक हेक्टेयर 612,एक एकड़ 244.8 कोदो कुटकी कुल बीमित हेक्टेयर 19900,एक हेक्टेयर 398,एक एकड़ प्रीमियम राशि 159.2,तिल कुल बीमित हेक्टेयर 21100,एक हेक्टेयर 422,एक एकड़ प्रीमियम 168.8,मूंग कुल बीमित हेक्टेयर 27830,एक हेक्टेयर 556.6 एक एकड़ प्रीमियम राशि 222.64 उर्द कुल बीमित राशि हेक्टेयर 27830,एक हेक्टेयर प्रीमियम राशि 556.6 एक एकड़ प्रीमियम राशि 222.64
उपलब्ध जानकारी के अनुसार खरीफ 2025 में कुल बीमित राशि का 2%प्रीमियम राशि कृषक व्दारा देय होगी

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!