गैंग रेप के आरोपियो को चंद घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । पीडिता द्वारा महिला थाना डिण्डौरी मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है कि सूचना पर थाना शाहपुर मे दिनांक 19.02.2025 को असल कायमी कर पुलिस अधीक्षक डिंडोरी वाहनी सिंह के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी जगनाथ मरकाम व अनु.अधि.(पुलिस) शहपुरा मुकेश अबिंद्रा के मार्गदर्शन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर आरोपी गणेश तेकाम पिता महेश तेकाम निवासी कलगी टोला,दिलीप सिंह कुर्याम पिता पतिराम कुर्याम निवासी कलगी टोला को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।कार्यवाही में विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक कुवरसिंह मरावी, सउनि. संतोष यादव, प्र.आर.312 खेमराज, प्र.आर.221 हरेसिंह सैयाम आर. 364 मितेन्द्र, आर.89 राजकुमार, आर0 06 ब्रजेश मरावी की सराहनीय भूमिका रही ।