सर्प विशेषज्ञ ने कोबरा का किया सफल रेस्क्यू जंगल में छोड़ा
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी मुख्यालय क्षेत्र में लगातार सांपों की देखने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं वही अपने बिलों से निकल सर्प बसाहट वाले क्षेत्र घरों में घुस लोगों को परेशानी में डाल रहे हैं पीड़ित जनों के द्वारा घर में सर्प होने की सूचना सर्पमित्र को दी जा रही है जहां मौके पर पहुंच सर्प मित्र सर्प को पकड़ उन्हें जंगल में छोड़ रहे हैं बता दें कि आज शहपुरा क्षेत्र के मानिकपुर गांव में अजय असाटी के घर के अंदर एक कोबरा सर्प परिजनों के द्वारा देखा गया सुरक्षा दृष्टिगत घर के सदस्यों ने सर्प से दूरी बनाए रखी वही घर में सर्प होने की जानकारी नाग विशेषज्ञ को दी गई जहां मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने कुशलता पूर्वक कोबरा सर्प का सफल रेस्क्यू करते हुए उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ा बतला दें कि अभी तक सर्प विशेषज्ञ दीपचंद कछवाहा लगभग 25 00 सांपों का सकुशल रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ चुके हैं सर्प विशेषज्ञ के द्वारा जिले वासियों से अपील की गई है कि अगर कहीं भी किसी को सर्प दिखाई देता है तो उसे नुकसान ना पहुंचाएं सर्प विशेषज्ञ को सूचना दें जिससे कि सर्प को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सके