Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • पाठक भोजनालय संचालक ने बंद कर दी बारिश पानी निकासी नाली: सूत्र:, दीवार हुई दो फाड़, लॉज के ऊपर गिरा पेड़, वार्ड नंबर 7 का मामला

पाठक भोजनालय संचालक ने बंद कर दी बारिश पानी निकासी नाली: सूत्र:, दीवार हुई दो फाड़, लॉज के ऊपर गिरा पेड़, वार्ड नंबर 7 का मामला

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिला मुख्यालय में लगातार बारिश का कहर जारी है यहां तीन दिनों से झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाकर रखी हुई हैं वाहन चालकों सहित राहगिरजनों को अनेक प्रकार से परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है जिसे कम करने प्रशासनिक अमले सहित जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यालय वार्ड नंबर 7 में स्थित राज्य परिवहन बस स्टैंड परिसर में एक दुकान के पीछे बड़ा पेड़ नाले मैं पानी का बेग अधिक होने की वजह से धराशायी हो गया जिस कारण नाले किनारे खड़ी पत्थरों की दीवार दो फाड़ हो गई दीवार का मलवा नाले में जा समाया तो वही पेड़ का कुछ हिस्सा अवधिया लॉज बाथरूम के ऊपर गिर गया जिसे हटाने के लिए लॉज संचालक द्वारा कर्मियों को लगाया गया तो वही पेड़ का बाकी का हिस्सा अधर में लटका हुआ है जो नाले में पानी का तेज बहाव होने पर बहते हुए अनेक स्थान को नुकसान पहुंचा सकता है जानकारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस दुकान के पीछे कि यह घटना है वहां मोबाइल शॉप पूर्व में संचालित रही है दुकान मालिक का नाम राजकुमार सोनी बतलाया गया है दीवार का अब शेष बचा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के चलते कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है जिससे बड़े भारी नुकसान के होने से इनकार नहीं किया जा सकता जानकार सूत्र तो यह भी बतलाते हैं कि पाठक भोजनालय के पीछे नाली बारिश के पानी निकासी के लिए खुली हुई थी लेकिन पाठक भोजनालय के संचालक द्वारा जिसे बंद कर दिया गया है घटना के घटित होने का मुख्य कारण क्षेत्रीय जनों के द्वारा इसे भी माना जा रहा है अगर समय रहते बारिश के पानी की निकासी हेतु नाली को खुलवा दिया जाए तो भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सकता है अब देखना यह है कि नगरीय प्रशासन के जिम्मेदार इस पर कब तक करवाई करते हैं

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!