Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • पटवारी राघवेंद्र ने जिला अस्पताल पहुंचे जरूरतमंद के लिए किया रक्तदान दिया संदेश

पटवारी राघवेंद्र ने जिला अस्पताल पहुंचे जरूरतमंद के लिए किया रक्तदान दिया संदेश

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिले में देवदूत रक्तदान परिवार जरूरतमंद पीड़ित जनों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है यहां देवदूत रक्तदान परिवार का प्रत्येक सदस्य अनुकरणीय जन सेवा में समर्पित हो समाज सेवा में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है जिसका परिणाम जिले में सार्थक रूप से देखा जा रहा है बतला दें अभी तक देवदूत रक्तदान परिवार से जुड़े लोगों एवं कार्यकर्ता पदाधिकारीयों के द्वारा हजारों जरूरतमंद पीड़ितों के लिए आगे आ कर उनका जीवन बचाने रक्तदान किया गया अभी तक देवदूत रक्तदान परिवार से सैकड़ो लोग जुड़ते हुए समाज सेवा में अपना अमूल्य योगदान देते हुए जीवन रक्षक साबित हो रहे हैं इसी क्रम में आज राजस्व विभाग डिंडोरी में पटवारी के पद पर सेवा दे रहे राघवेंद्र पटेल के द्वारा जिला अस्पताल पहुंच जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया बतला दें कि राघवेंद्र पटेल देवदूत रक्तदान परिवार के नियमित जीवन रक्षक हैं इनके द्वारा अनेकों बार लोगों को पीड़ितों की मदद करने के लिए जागरूक किया गया है राघवेंद्र पटेल समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने जिला अस्पताल पहुंचते हैं राघवेंद्र पटेल बतलाते हैं कि जन सेवा ही नारायण सेवा है सच्ची मानव सेवा रक्तदान है स्वस्थ तंदुरुस्त एवं युवाओं को जिला अस्पताल पहुंच रक्तदान निर्धारित समय पर करना चाहिए रक्तदान दाताओं के द्वारा किए गए रक्तदान से अनेक जिंदगियों को समय पर रक्त उपलब्ध करा उनकी जान बचाई जा सकती है और यही मानव जीवन का सच्चा सुख है

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!