Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • प्रसाधन घर को बनाया शौचालय, अब लोगों की जेब पर डाल रहे डांका कर रहे अवैध वसूली, किसकी सह पर चल रहा लंबे समय से खेल,बिजली पानी अघोषित शौचालय को किसकी सह पर कौन करा रहा उपलब्ध

प्रसाधन घर को बनाया शौचालय, अब लोगों की जेब पर डाल रहे डांका कर रहे अवैध वसूली, किसकी सह पर चल रहा लंबे समय से खेल,बिजली पानी अघोषित शौचालय को किसकी सह पर कौन करा रहा उपलब्ध

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिला मुख्यालय राज्य परिवहन बस स्टैंड परिसर में संचालित शौचालय जिसमें लंबे समय से अवैध वसूली का खेल किया जा रहा है जिस पर लगाम नगरीय प्रशासन के द्वारा नहीं लगाई जा रही परिणाम स्वरूप क्षेत्रीय लोगों सहित ग्रामीण जनों से अवैध वसूली जारी है बतला दें कि पूर्व में यात्रियों को होने वाली असुविधा के चलते बस स्टैंड परिसर में प्रसाधन घर महिला पुरुषों के लिए निशुल्क सेवा शुरू की गई थी लेकिन चंद रोज में ही प्रसाधन घर क्षतिग्रस्त हो गया जिसका मरम्मत कार्य करने नगर परिषद डिंडोरी के द्वारा मुख्यालय के ही एक ठेकेदार को कार्य सौपा ठेकेदार ने नगर परिषद के कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदारों से साँठ गाँठ कर प्रसाधन घर मैं अवैध तरीके से सीट बैठा कर उसे शौचालय का रूप दे दिया जिसके बाद अवैध वसूली का खेल प्रतिदिन किया जा रहा है यहां आपको बतला दे नगर परिषद डिंडोरी की बिजली का उपयोग करने के साथ ही पानी को भी उपयोग अघोषित शौचालय में लाया जा रहा है विभागीय सूत्र और जानकारी तो यहां तक बदलते हैं की नगर परिषद डिंडोरी के कुछ भृष्ट अधिकारी ठेकेदार मिल अभी तक अवैध रूप से तैयार किए गए शौचालय से लाखों रुपए अवैध वसूली करते हुए हड़प चुके है जिस पर किसी भी जिम्मेदार के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया स्पष्ट है विभागीय अधिकारियों जिम्मेदारों का संरक्षण ठेकेदार को प्राप्त है

बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता बनाए रखना लिखा स्लोगन शौचालय संचालक नहीं होने दे रहा पालन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर परिषद डिंडोरी के द्वारा नगरीय क्षेत्र सहित बस स्टैंड परिसर खुले में मूत्र करने प्रसाधन करने पर 200 अर्थ दंड निर्धारित किया है लेकिन देखा जा रहा है कि जिसका पालन दूर-दूर तक नहीं हो पा रहा कारण एक अवैध वसूली शौचालय की देखरेख का कार्य करने वाले ठेकेदार के कर्मी के द्वारा शौचालय के अंदर मूत्र करने 5 रुपए लिए जा रहे हैं तो वही मल त्याग के लिए 10 की उगाही की जा रही है यहां सामर्थ वान लोग अवैध वसूली की शिकार हो रहे हैं तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण मलमूत्र त्याग बाहर ही करने को मजबूर हैं कारण एक अवैध वसूली करने वाले कर्मी को पैसे ना दे पाना ग्रामीणों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है बतला दें कि ठेकेदार कर्मी स्पष्ट रूप से बोलता है कि पेशाब करने शौचालय में आना है तो पैसा लगेगा नहीं तो बाहर ही पेशाब करो ऐसे शब्द कहीं ना कहीं नगर परिषद की नगर स्वच्छता मानसा पर ग्रहण है तो वही अघोषित अवैध ठेकेदार अवैध वसूली करते हुए चांदी काटने का कार्य कर रहा है जिसमें नगर परिषद डिंडोरी के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के सहयोग से इनकार नहीं किया जा सकता नगर परिषद के द्वारा लिखे गए स्लोगन महज औपचारिकता बनकर रह गए हैं जिनका पालन दूर-दूर तक होता नजर नहीं आ रहा और राज्य परिवहन बस स्टैंड परिसर में गंदगी का अंबार देखा जा रहा है तो वही आवागमन करने वाले लोगों को दुर्गंध युक्त वातावरण का सामना करना मजबूरी बना हुआ है

अघोषित शौचालय में 1 साल से चल रहा अवैध वसूली का खेल

जानकारों की माने तो लगभग 1 वर्षों में 12 से 15 लाख रुपए अघोषित शौचालय से वसूल किए जा चुके हैं यहां बस ऑपरेटर से पेशाब करने वालों एवं मल त्याग करने वालों से खुल्लेआम अवैध वसूली हो रही है जबकि नगर परिषद डिंडोरी के द्वारा अघोषित शौचालय को प्रतिदिन बिजली पानी निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका सीधा मुनाफा अवैध ठेकेदार उठाते हुए मुनाफा ले रहा है जबकि नगर परिषद डिंडोरी के अधिकारियों द्वारा आज तक प्रसाधन घर से शौचालय बनाए गए शौचालय का निरीक्षण कर जानकारी लेना जरूरी नहीं समझ गया की अवैध वसूली का खेल विभागीय कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के संग मिल ठेकेदार कब से खेल रहा है जानकार बतलाते हैं कि प्रतिदिन तीन से 4000 रुपये महिला पुरुषों से सेवा शुल्क के नाम पर बसूल किये जा रहे हैं जिनका मासिक अनुमानित एक लाख रुपए से अधिक एवं साल भर का 12 से 15 लख रुपए अवैध वसूली कर हड़पा जा चुका है मामले पर डिंडोरी नगरीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर भ्रष्टाचार पर नकेल कसने नजीर पेश करनी चाहिए तो वहीं वार्ड पार्षद को भी इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है जहां निशुल्क प्रसाधन घर को शौचालय भ्रष्टाचार की मनसा रख किसने तैयार कराया और कौन इसका सीधा मुनाफा ले रहा है

इनका कहना है, , ,

में पेशाब करने के लिए शौचालय गया था जहां के भैया ने मुझसे शौचालय के अंदर पेशाब करने के 10 रुपए मांगे लेकिन मेरे पास पांच रुपए ही थे मेने दे दिए कही भी पेशाब करने का पैसा नही लगता लेकिन मुझसे लिया गया है

सुनील ग्रामीण

बिल्कुल कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जो भी अवैध बसूली हो रही है उस पर रिकवरी कराई जाएगी

अमित तिवारी सीएमओ नगर परिषद डिंडोरी


Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!