अहीर महासभा के जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष बोले सदियों से चली आ रही परंपरा का होगा निर्वाहन,विद्वान ब्राह्मण ही हमारे यहां पूजा पाठ के कार्यक्रमों को करेंगे संपन्न
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर विगत दिनों समस्त अहीर महासभा के कार्यकर्ता पदाधिकारियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन डिंडोरी तहसीलदार को सौप कर मांग की गई की उत्तर प्रदेश के इटावा बकेवर क्षेत्र के दादरपुर गांव में कुछ लोग जातिवाद की घृणित मानसिकता व विचारधारा ग्रसित होकर देश के लोगों की आपसी समरसता भाईचारे को छिन्न-भिन्न कर जातिवाद रूपी जर फैलाकर नष्ट करना चाहते हैं जिसका ज्वलंत उदाहरण उत्तर प्रदेश में 22 जून को देखने को मिला यहां घटित घृणित घटना जिसमें श्रीमद् भागवत कथा वाचक मुकुट मणी यादव एवं उनके सहयोगियों के साथ सरेआम मारपीट जबरन बाल चोटी काटना सभी का सर मुंडन करना तथा नाक रगड़ाकर ब्राह्मणी का मूत्र डालकर शुद्धिकरण जैसा अपमान व जातिगत अपमान करने की वीभत्स घृणित व अमानवीय कुकृत का वीडियो बनाकर बहुत ही शर्मनाक तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया इस घटना द्वारा भारतीय संविधान की आत्मा सामाजिक समरसता भाईचारे को नष्ट करने एवं देश के संपूर्ण यादव समुदाय को चोट पहुचाने देश की एकता अखंडता को नष्ट करने व जातिगत जहर घोलने का अक्ष्मय अपराध किया गया है इन लोगों के द्वारा भारतवर्ष के कर्तव्य परायण यादव समुदाय के आत्म सम्मान को अपमानित करने का निंदनीय कुकृत्य किया गया है दोषियों के द्वारा इस मानवीय कुकृत्य से उत्तर प्रदेश के साथ ही संपूर्ण भारतवर्ष का यादव समाज आहत हुआ है देश के प्रधानमंत्री से यादव समाज के द्वारा अनुरोध किया गया है कि हमारे महान लोकतंत्र में ऐसी घृणित व विशेष रूपी मानसिकता वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर पीड़ित लोगों के साथ-साथ भारतवर्ष के संपूर्ण यादव समाज का अपमान करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी एवं कठोर कार्रवाई करने न्याय की मांग की है जिससे कि भविष्य में इस प्रकार कि मंशा लोगों के जेहन में न उठे
अहीर समाज के जिला अध्यक्ष ने कहां सदियों से चली आ रही परंपरा का होगा निर्वहन
अहीर समाज के जिला अध्यक्ष रोहित यादव के द्वारा मीडिया की जानकारी देते हुए बतलाया गया कि ब्राह्मण हमारे पूजनीय है सदियों से हमारे पूर्वज परिवार समाज मैं जो भी पूजा पाठ का कार्यक्रम आयोजित कराया करते थे उस पूजा पाठ की संपूर्ण विधियों का हमारे जजमानों ब्राह्मण के द्वारा बिना किसी द्वेष भावना के पूर्ण संपन्न कराया गया है और भविष्य में भी यह क्रम अनवरत जारी रहेगा हमारे परिवार समाज में ब्राह्मण पंडित ही पूजा पाठ करेंगे सनातन से चली आ रही परंपरा को हम खंडित नहीं होने देंगे हमारे द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन उनके लिए सौपा है जिन्होंने हमारे यादव समाज के कथावाचक एवं उनके सहयोगियों पर घृणित कुठाराघात किया है कुछ लोगों के द्वारा किए गए कृत्य के चलते संपूर्ण समाज पर उसका दोषारोपण लगाना उचित नहीं है प्रत्येक समाज में घ्रणित मानसिकता के लोग मौजूद है और ऐसे लोगों के कृत्य पूरी समाज को लज्जित नहीं कर सकते अहीर समाज के पदाधिकारी वरिष्ठ जनों के बीच सामंजस्य स्थापित ना हो पाने के चलते एक खबर हमारे अहीर समाज के ही एक व्यक्ति के द्वारा बिना सूचना दिए जारी करवाई जिसमें उल्लेखित किया गया कि ब्राह्मण से आज के बाद किसी भी प्रकार से पूजा पाठ का कार्य संपन्न नहीं कराया जाएगा लेकिन हम अहीर समाजजनों को बतलाना चाहते है की इस संदर्भ में सभी विकासखंडों के पदाधिकारी एंव समाज के प्रबुद्ध जनों से विचार विमर्श नही हो पाने के कारण यथावत पंडित ब्राह्मणों से ही परंपरागत पूजा पाठ के कार्यक्रम जारी रहेंगे जबतक की प्रदेश अध्यक्ष के व्दारा हमारे जिले के पदाधिकारियों से पत्राचार नही किया जाता है तबतक यह परंपरागत कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे
अहीर समाज उपाध्यक्ष मदन यादव ने रखा समाज का पक्ष
समस्त अहीर महासभा जिला डिंडोरी के उपाध्यक्ष मदन यादव के द्वारा कहां गया कि हमारी जो यादव समाज की परंपरा है जो निरंतर ब्राह्मण समाज विद्वानों के द्वारा पूजा पाठ कार्यक्रम संपन्न कराए गए हैं इटावा में जो घटना घटित हुई है उसके चलते हमारे कुछ सदस्यों ने मीडिया में बिना सलाह किए ही खबर का प्रकाशन कराया है जो बिना अनुमति प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसका हम सामाजिक तौर पर खंडन करते हैं हमारी समिति एवं हमारे डिंडोरी जिले के समस्त संगठन जिसका खंडन करता है जिस रूप में पहले पूज्यनीय ब्राह्नणों के द्वारा पूजा पाठ कराया जा रहा था उसी अनुसार निरंतर कराया जाए यह कार्यक्रम है जो इटावा में घटना घटित हुई है उसको लेकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया था अभद्रता करने वालों के ऊपर ज्ञापन के माध्यम से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है बाकी अन्य किसी भी प्रकार से इसकी कोई रूपरेखा नहीं है आने वाले समय में कोई हमारे समाज को इस प्रकार से आघात ना करें दबाव ना मिले और भी जो अनेक यादव समाज के प्रबुद्ध जन पूजा पाठ करते हैं जिन्हें भागवत का ज्ञान है एवं जो इस ज्ञान को रखते हैं भविष्य में किसी भी प्रकार से ऐसे कृतयों को दोबारा उनपर न दोहराया जाए जिसको लेकर ज्ञापन में अहीर समाज के द्वारा अपनी बात रखी गई है समाज में जिस प्रकार से पूर्व से ही ब्राह्मण जनों के द्वारा पूजा पाठ कराया जा रहा था वैसा ही निरंतर जारी रहेगा