मैया अभियान सतत जारी –नर्मदा घाटों की सफाई की गई दिया स्वच्छता का संदेश
मैया अभियान सतत जारी –नर्मदा घाटों की सफाई की गई
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । माँ नर्मदा सेवा “मैया अभियान ” में रविवार गायत्री मंदिर शंकर घाट में सफाई की गई। विदित है कि मैया अभियान लगभग 3 वर्षो से लगातार जारी है इस पर्यावरण सरंक्षण मैया अभियान में सरकारी कर्मचारी ,विद्यार्थी एवं नगर निवासी स्वेच्छा से प्रत्येक रविवार प्रातः 7 बजे से श्रम दान करते हैं । बरसात के मौसम में नर्मदा घाटों में प्लास्टिक पन्नियां , कंदे कपड़े ,काँच की बॉटल , कापू मिट्टी एवं अन्य दूषित सामग्रियों के कारण नर्मदा जल प्रदूषित हो जाता है । सदस्यों ने इस दौरान लगभग एक टैक्टर कचरा निकाल कर घाटों की सफाई की गई। मैया अभियान के सभी सदस्यों ने नगर वासियों ,कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि प्रत्येक रविवार प्रातः 7 बजे माँ नर्मदा की सेवा में जरूर शामिल हो तभी हम मैया को प्रदूषित मुक्त कर पायँगे। रविवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ संतोष परस्ते , नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक आर पी कुशवाहा उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षक जितेंद्र दीक्षित ,ओम वीर जाट , राकेश नामदेव अवध रजक ने नर्मदा सेवा में योगदान देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया।