सरस्वती शिशु मंदिर डिंडोरी में समिति सदस्यों का चुनाव सम्पन्न,अध्यक्ष अशोक अवधिया,सचिव नरेंद्र राजपूत बने
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में तिलक बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियो का निर्वाचन समिति के पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम कटैहा की उपस्थिति में हुआ जिसके निर्वाचन अधिकारी राजीव वर्मा जिला सचिव मंडला, निर्वाचन पर्यवेक्षक राम बहोरी पटेल प्रांत अंकेक्षण प्रमुख महाकौशल प्रांत जबलपुर रहे ।
निर्वाचन की प्रक्रिया सर्वसम्मति से हुआ जिसमें नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक अवधिया , उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर, सचिव नरेन्द्र राजपूत , सह सचिव नरबदिया मरकाम, कोषाध्यक्ष सपना जैन अन्य समिति सदस्य राजबिहारी सोनी , महेश सिंह पाराशर, राजेन्द्र परमार, संजय तिवारी, दीपक तिवारी, सूर्यकांत गुप्ता नवनिर्वाचित हुए । निर्वाचन में मंडला विभाग के विभाग समन्वयक मनोजपुरी गोस्वामी एवं संस्था प्राचार्य देवेन्द्र नाथ चतुर्वेदी जी उपस्थित रहे।