Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • 3 वर्षों से राहगीरों सहित वाहन चालक परेशान, कच्चा मार्ग बारिश में बना मुसीबत फस रहे भारी वाहन,आवागमन बाधित जिम्मेदार कौन

3 वर्षों से राहगीरों सहित वाहन चालक परेशान, कच्चा मार्ग बारिश में बना मुसीबत फस रहे भारी वाहन,आवागमन बाधित जिम्मेदार कौन

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिले के अधिकत्तर क्षेत्रों में भारी वाहनों के आवागमन के चलते सड़कों के हाल बेहाल हो चुके हैं तो कुछ ऐसे भी रास्ते हैं जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं जिनका मरम्मत कार्य विभागीय जिम्मेदारों के द्वारा समय रहते कराया जाना उचित नहीं समझ गया परिणाम स्वरूप बारिश के समय में राहगीरों सहित वाहन चालकों को आवागमन में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जज्जर कच्चा मार्ग होने की वजह से इन मार्गों में भारी माल वाहक वाहन फस रहे हैं परिणाम स्वरूप राहगीरों सहित वाहन चालकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसी क्रम में आज डिंडोरी जिले की सबसे बड़ी बांध बिलगांव जलाशय मध्यम परियोजना बिलगड़ा बांध का कच्चे मार्ग होने की वजह से जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा हाईवा माल वाहक में सामग्री मंगवाई गई लेकिन वाहन का भार अधिक होने के चलते कच्ची मार्ग में हाईवे फस गया जिस कारण लोगों को आवागमन करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तो वही वाहन चालकों के लिए स्थिति और भी भयाभय हो चुकी है हाइवा वाहन कच्चे मार्ग मैं फस जाने के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया और अन्य वाहन चालकों को परेशानियों का सामना कर हाईवा वाहन के निकलने का इंतजार करने में परेशानियां उठानी पड़ी बारिश के दौरान अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो बिलगड़ा बांध में कोई अति आवश्यक कार्य आ जाए तो जिम्मेदारों को भी परेशानियां के सामना करने से इनकार नहीं किया जा सकता जानकार बतलाते हैं कि लगातार 3 वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है इस मार्ग में वाहनों का फसना आम हो गया है प्रशासनिक जिम्मेदारों से क्षेत्रीय लोगों के द्वारा मांग की गई है कि कच्चे मार्ग में गिट्टी डलवा कर मरम्मत करवाई जा सकती है जिससे कि आगामी समय में राहगीरों सहित वाहन चालकों को किसी अप्रिय घटना का शिकार होने से बचाए जा सके अभी तक कच्चे मार्ग पर अनेक घटनाएं घटित हो चुकी हैं तो वहीं खुले मौसम दौरान इस मार्ग का पक्कीकरण कराया जाए जिससे कि वाहन चालकों सहित राहगीरों को 3 वर्षों से हो रही परेशानियों से निजात मिल सके

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!