Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • सेवा निवृत्ति पर फूलमाला पहनाकर और शाल-श्रीफल भेंटकर दी विदाई

सेवा निवृत्ति पर फूलमाला पहनाकर और शाल-श्रीफल भेंटकर दी विदाई

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर के संकुल प्राचार्य इंद्र कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को विद्यालय स्टाफ द्वारा एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य इंद्र कुमार मिश्रा का तिलक बंदन कर फूल माला व श्रीफल शाल भेंट कर स्वागत किया गया एवं आकर्षक व जीवनोपयोगी उपहार देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त प्राचार्य इंद्र कुमार मिश्रा एक कर्मठ, सामान्यनिष्ठ,प्रेरणास्रोत मृदुभाषी व शिक्षा प्रेमी प्राचार्य हैं। छात्र छात्राओं की शैक्षणिक विकास एवं संस्कृति तथा अनुशासन प्रदान करने में सदैव तत्पर रहे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपने इस 38 वर्ष के कार्यकाल के दौरान निस्वार्थ भाव से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाऐं दी। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्राचार्य इंद्र कुमार मिश्रा ने उपस्थित शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्राओं, एवं अभिभावक का आभार प्रकट किया। मानिकपुर के सभी संस्थाओं के स्टाफ व ग्राम के गणमान्य नागरिक,सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!