पहले मकान फिर दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा, अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिले के समनापुर मुख्यालय पुराना तहसील कार्यालय के पास सौम्या पान किराना जनरल स्टोर्स मैं देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दुकान के अंदर रखी नगदी सहित लगभग 50000 रुपए के समान पर हाथ साफ करते हुए नौ दो ग्यारह हो गए घटना की जानकारी दुकान संचालक को सुबह लगभग 6:30 बजे बस ऑपरेटर के द्वारा फोन पर दी गई है सूचना प्राप्त होते ही दुकान संचालक रामकुमार बर्मन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है पीड़ित के द्वारा जिसकी सूचना समनापुर थाना पहुंचकर दी गई है दुकान संचालक रामकुमार के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जब वे अपने घर में सोमवार की सुबह मौजूद रहे उस दौरान बस चालक पुरानी तहसील के समीप हेड पंप पर नहाने के लिए पहुंचे हुए थे इस दौरान उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है जिसकी जानकारी बस ऑपरेटर के द्वारा दुकान संचालक को दी गई क्षेत्र में चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है तो वही अज्ञात चोर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पहुंच वारदात को अंजाम दे रहे हैं आपको बतला दें रविवार शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने डिंडोरी जिला मुख्यालय वार्ड नंबर 14 झुरकी टोला मैं निवासरत कृषि विभाग के एसडीओ परस्ते के सूने मकान पर भी चोरों ने धावा बोल लाखों के जेवरात नगदी सहित गृहस्थी के समान पर हाथ साफ करते हुए चंपत हो गए, अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं के सामने आने से जहाँ अब लोग भयभीत है तो वही कहना गलत नहीं होगा कि पुलिस को अज्ञात चोर चुनौती पेश करने का कार्य कर रहे हैं देखना यह है कि पुलिस के हाथ अज्ञात चोरों के गिरेवान तक कब तलक पहुंचते हैं