डिण्डौरी पुलिस के दो अधिकारियों को दी गई ससम्मान विदाई – 39 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का सम्मान
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । डिण्डौरी पुलिस द्वारा दो वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारियों की अधिवार्षिक सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम डिण्डौरी में किया गया। यह समारोह पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी डॉ. अमित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पी.एस. मरावी, प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री कुँवर सिंह ओलाडी, कार्यालय प्रमुख श्री पहल सिंह पट्टावी सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी-कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के परिजनगण उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारी इस प्रकार हैं:
उप निरीक्षक अंगद दास बघेल
▪ भर्ती दिनांक: 18 मई 1986
▪ सेवाकाल: 39 वर्ष
▪ अंतिम तैनाती: थाना गाडासरई, जिला डिण्डौरी
सहायक उप निरीक्षक बालमुकुन्द धूमकेती
▪ भर्ती दिनांक: 14 मार्च 1986
▪ सेवाकाल: 39 वर्ष
▪ अंतिम तैनाती: थाना शाहपुर, जिला डिण्डौरी
समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने दोनों सेवानिवृत्तजनों की सेवाओं को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अनुशासन, कर्तव्यपरायणता और जनसेवा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि भावी पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर ससम्मान विदाई दी गई। इसके साथ ही मुख्य लिपिक द्वारा पेंशन, जीपीएफ, डीपीएफ आदि के भुगतान एवं प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई यह विदाई समारोह डिण्डौरी पुलिस की उस गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जिसमें वर्षों की निष्ठापूर्वक सेवा करने वाले अधिकारियों को सम्मानपूर्वक विदा किया जाता है।