9 दिनों से चल रही समस्या बिजली पानी की मांग, ग्रामीणों का चक्का जाम,मंडला डिंडोरी मार्ग पर बैठे ग्रामीण
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिले के अमरपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किसलपुरी के ग्रामीणों में बिजली पानी को लेकर आक्रोश व्याप्त है यहां ग्रामीणों को मिलने बाली मूलभूत सुविधाओं से विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समस्याओं पर ध्यान न देने के कारण वंचित रखा जा रहा है जिसके चलते आक्रोश व्याप्त है विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर ग्राम वासियों में नाराजगी बढ़ी हुई है जिसको लेकर ग्रामवासी डिंडोरी मंडला मुख्य मार्ग पर खाली बर्तनों को रख कर बैठे हुए हैं ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे चक्का जाम की मुख्य वजह किसलपुरी पंचायत के निवासीयों को लगभग 9 दिनों से बिजली पानी की समस्या का सामना करते हुए परेशान होना पड़ रहा हैं जिसके निराकरण के लिए अनेकों बार विभागीय स्तर पर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई बावजूद इसके आज तक समस्या का निराकरण विभाग के जिम्मेदारों द्वारा नहीं किया गया लगातार परेशानियों का सामना करने वाले ग्राम वासियों का आक्रोश फूटा और प्रशासनिक अव्यवस्था पर नाराजगी प्रकट करते हुए मंडला डिंडोरी मुख्य मार्ग पर उतर गए और हाईवे पर एकत्रित हो चक्का जाम कर दिया ग्रामीणों के द्वारा किए गए चक्का जाम के चलते मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों के पहिए थमे हुए हैं जिससे वाहनों की कतार बढ़ने लगी है ग्राम वासियों का चक्का जाम प्रदर्शन अभी भी जारी है ग्रामीणों की माने तो जब तक उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक निर्णय जिम्मेदारों के द्वारा नहीं लिया जाता समस्या का निराकरण नहीं किया जाता तब तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा