साकेत नगर सहित मुख्यालय में आवारा कुत्तों का आतंक, दहशत में क्षेत्रीयजन, नगरीय प्रशासन कार्यवाही करेगा कब
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिला मुख्यालय से लगे पुल पार साकेत नगर मैं इन दिनों आवारा स्वानो का आतंक फैला हुआ है यहां निवासरत लोग कुत्तों की दहशत से भयभीत है जिन्हें अपने व परिजनों कि चिंता सता रही है आवारा स्वान लगातार साकेत नगर में घूमते हुए देखे जा रहे हैं कभी भी इन आवारा स्वान के द्वारा राहगीरों सहित वाहन चालकों के ऊपर हमला कर उन्हें गंभीर चोट पहुंचा सकते हैं जिनकी धर पकड़ कर अन्य क्षेत्र मैं छोड़ने की कार्रवाई करने के लिए साकेत नगर वासियों के द्वारा नगरीय प्रशासन से अपील की गई है बतला दें की विगत माह मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत घाना घाट मैं भी इसी प्रकार से आवारा कुत्तों के द्वारा किए गए हमले से ग्राम के तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज उन परिजनों के द्वारा डिंडोरी जिला अस्पताल पहुंच कर कराया गया था आवारा स्वान को पकड़ने एवं किसी ग्रामीण को उनके हमले का शिकार ना होना पड़े इसके लिए पंचायत में पीड़ितों के परिजनों द्वारा पंचायत में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन ग्रामीणों की मांग पर पंचायत के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया इसी प्रकार डिंडोरी नगरीय क्षेत्र में अनेक बार राहगीर एवं वाहन चालक आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं लेकिन इनकी धर पकड़ हेतु नगर परिषद डिंडोरी के द्वारा अभियान नहीं चलाया गया जिसका परिणाम आज भी मुख्यालय के अनेक क्षेत्र वासियों को भुगतना पड़ रहा है तो वही साकेत नगर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने से लोग दहशत में रहने को मजबूर हैं क्षेत्रीय जनों को अप्रिय घटना के घटित होने का अंदेशा बना रहता है लेकिन जिम्मेदार है कि जागने का प्रयास भी नहीं कर रहे जिसका परिणाम है आवारा स्वानौं की क्षेत्र में वृद्धि सीसीटीवी फुटेज देख अंदाज लगाया जा सकता है कि किस प्रकार लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित और गंभीर है