बस के पिछले टायर की चपेट में आया अधेड़,दर्दनाक मौत,मौके पर पुलिस
डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिले के मोहतरा में एक हृदय विदारक घटना घटित होने से क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया यहां यात्री बस द्वारा गोरखपुर से मोहतरा लौटे 54 वर्षीय अधेड़ भक्तु जब यात्री बस से उतरे तो इस दौरान उनका कपड़ा फस गया 54 वर्षीय यात्री को इस दौरान सम्हले का तनिक भी समय नही मिला और अधेड़ बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया जिससे रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटित हो गई अधेड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को प्राप्त होने पर मृतक भक्तु के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां का मंजर देख सहम गए परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा अधेड़ भक्तु की हालत देख उसके परिजन फूट-फूट कर रोने लगे घटना की जानकारी क्षेत्रीय जनों को प्राप्त होने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई तो वही मामले से पुलिस को अवगत कराया गया सड़क हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है