Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • पिकअप वाहन को बस ने मारी जोरदार टक्कर सड़क हादसे मैं एक महिला सहित की मौत 6 से अधिक घायल

पिकअप वाहन को बस ने मारी जोरदार टक्कर सड़क हादसे मैं एक महिला सहित की मौत 6 से अधिक घायल

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिले के शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत बरखेड़ा गांव के समीप एक पिकअप वाहन को तेज रफ्तार बस चालक ने लापरवाही दिखाते हुए पीछे से ने जोरदार टक्कर मार दी दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज रही कि पिक अप वाहन में सवार एक अधेड़ महिला की मौत हो गई तो वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती कराया गया है जहां सभी घायलों का इलाज जारी है सड़क हादसे में जान गंवाने वाली महिला का नाम सतिया बाई उरेती उम्र 55 वर्ष बतलाया जा रहा है वही जानकारों के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन सवारी लेकर वरखेड़ा से शहपुरा आ रहा था इस दौरान बस चालक की लापरवाही के चलते बस ने पिकअप वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और यह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया यहां तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भीषण हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर समान बिखर गया तो वहीं पिकअप वाहन की हालत क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस को घटना की जानकारी प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंची जहां आगे की कार्यवाही शुरू की गई तो वहीं घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में चल रहा है

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!