Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • विद्युत पोल करंट की चपेट में आने से आज फिर एक गाय ने गवाई अपनी जान, वार्ड नंबर 10 शांति नगर का मामला

विद्युत पोल करंट की चपेट में आने से आज फिर एक गाय ने गवाई अपनी जान, वार्ड नंबर 10 शांति नगर का मामला

डिंडोरी हर पहर खबर गाँव शहर । जिला मुख्यालय वार्ड नंबर 10 में आज फिर एक गाय करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई जिसकी जानकारी विद्युत विभाग को उपलब्ध कराते हुए मेन लाइन को बंद कराया गया जिसके बाद मृतक गाय को बिजली के पोल से दूर लाया गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 10 शांति नगर निवासी गोविंद यादव की गाय को घर के लोगों ने चरने के लिए सुबह छोड़ा था गाय लगभग दो ढाई बजे के बीच चरने के दौरान बिजली पोल के समीप जा पहुंची जहां बिजली पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था जिसके संपर्क में गाय आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई गनीमत यह रही कि इस दौरान एक भी कोई बच्चा या क्षेत्रीय जन इस करंट की चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था बतला दे की चंद रोज पहले वार्ड नंबर 8 में इसी प्रकार विद्युत पोल में करंट प्रवाहित होने के चलते गाय की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई थी लगातार क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को इस ओर गंभीरतापूर्वक विचार करना ध्यान देना चाहिए और मेंटेनेंस कार्य दौरान मुख्यालय के समस्त बिजली पोलो की जांच कर सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी बिजली पोल में विद्युत प्रवाहित तो नहीं हो रही है अगर ऐसा पाया जाता है तो उस बिजली पोल को तत्काल ठीक किया जाए जिससे कि जानवरों सहित अन्य किसी महिला पुरुष बच्चों को अप्रिय घटना का शिकार न होना पड़े कहना गलत नहीं होगा लगातार इस प्रकार की घटित घटनाएं विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही का ही परिणाम है जो मुकबधिर मवेशियों को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है जिसका नुकसान पशु मालिक को भी उठाना पड़ रहा है

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

error: Content is protected !!